बड़ी खबर-उधमसिंहनगर में एक और कोरोना पाॅजिटिव
पंजाब से बाजपुर में सरिया लेकर आया था ट्रक चालक
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज एक और कोरोना पाॅजिटिव मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या 14 हो गयी है जबकि प्रदेश में संख्या बढ़कर 69 हो चुकी है। आज जिस ट्रक चालक की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है वह पंजाब से बाजपुर में सरिया लेकर आया था। उसका सैंपल फतेहगढ़ में लिया गया था जो आज जांच में पाॅजिटिव मिला है। जिले में कोरोना पाॅजिटव का ताजा मामला बाजपुर से जुड़ा है। बताया जाता है कि फतेहगढ़ पंजाब में जिस ट्रक चालक का सैंपल जांच के लिये लिया गया था वह आज बाजपुर में बेरिया दौलत रोड पर स्थित सरिया की दुकान में सरिया पहुंचाने आया था। इसी बीच फतेहगढ़ में उक्त ट्रक चालक की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली तो आनन फानन में बाजपुर के सरिया डीलर के साथ ही प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी। जिससे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। एसडीएम एपी बाजपेई, सीओ दीप शिखा अग्रवाल और एसएसआई महेश काण्डपाल स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आनन फानन में ट्रक चालक को बाजपुर से पूरे एहतियात के साथ सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेज दिया गया। साथ ही ट्रक चालक के साथ आये परिचालक को बाजपुर स्थित अमर पैलेस में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन कर दिया गया। प्रशासन परिचालक का भी सेंपल जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रहा है। प्रशासन अब उन लोगों की भी छानबीन में जुटा है जो ट्रक चालक के संपर्क में आये थे। बताया जाता है कि फतेहगढ़ प्रशासन ने ट्रक चालक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद इसकी सूचना ट्रक चालक को भी दे दी थी और उसे किसी के संपर्क में न आने की हिदायत दी थी जिस पर ट्रक चालक बाजपुर में कहीं नहीं रूका और न ही ट्रक से उतरा। उसने अपने आपको ट्रक में ही क्वारंटीन कर लिया था।