गांव में आये चीतल को कुत्तों से बचाया
लालपुर(उद संवाददाता)। जंगल से भटककर गांव में पहुंचे एक चीतल को कुत्तों ने हमला करके घायल कर दिया। उसे कुत्तों से बचाकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक महाराजपुर में पल्लविकास नर्सरी के पास एक चीतल जंगल से भटककर पहुंच गया। कुछ कुत्ते उस पर हमला कर रहे थे। तभी पल्लविका नर्सरी के स्वामी कृष्ण लाल ठुकराल और बल्देव ठुकराल ने चीतल को कुत्तों से बचाकर एक पिंजरे में सुरक्षित रख लिया। उन्होंने वन विभाग को मामले की सूचना दी। जिस पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रदीप कुमार त्रिपाठी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ठुकराल बंधुओं ने घायल चीतल को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।