काशीपुर से पैदल झारखंड जा रहे श्रमिकों को पुलिस ने रोका

मजदूरों को आईटीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत क्वाॅरेंटाइन सेंटर भेजने की तैयारी

0

गदरपुर (उद संवाददाता)। लाॅक डाउन के चलते कामकाज बंद होने से खाली बैठे दिहाड़ी मजदूरों के सामने जहां रोजी रोटी कमाने का संकट पैदा हो गया है वहीं कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण से जान बचाने की गरज से उन्होंने अपने घरों की ओर वापसी शुरू कर दी है। इसी क्रम में काशीपुर स्थित केपीएस सरिया फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूर के रूप में कार्यरत झारखंड में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों का एक जत्था काशीपुर से पैदल चलकर गदरपुर आ पहुंचा जिसको स्थानीय पुलिस द्वारा थाने में रोककर पहले तो खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई और उसके बाद उनको वापस आईटीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए क्वाॅरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। ज्यादातर दिहाड़ी मजदूरों का कहना था कि प्रशासन द्वारा उनको सकुशल उनके घर तक पहुंचा दिया जाए। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अपने घर वापस जाने के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया गया था परंतु उनको जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पैदल ही अपने घर जाना उचित समझा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 10ः00 बजे स्थानीय पुलिस ने दिहाड़ी श्रमिकों के जत्थे को गूलरभोज रोड की तरफ से गदरपुर की ओर आते हुए देखा। पुलिस टीम द्वारा जब मजदूरों के जत्थे से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह सभी झारखंड के रहने वाले हैं और काशीपुर स्थित केवीएस सरिया फैक्ट्री में काम कर रहे थे। लाॅक डाउन होने के चलते फैक्ट्री में कामकाज बंद हो गया मजदूरों का कहना था कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा कुछ समय तक उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई लेकिन लाॅक डाउन की अवधि के बढ़ने के मद्देनजर उनके सामने खाने-पीने का संकट हो गया और उनके पास जो भी जमा पूंजी थी वह भी समाप्त हो गई जिस कारण उन्होंने अपने घर वापसी करने का मन बना लिया। दिहाड़ी मजदूरों का कहना था कि उन्होंने अपने घर वापसी के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया था परंतु कई दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा उनकी सुध नहीं ली गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष गदरपुर जसविंदर सिंह द्वारा आईटीआई थाने से संपर्क कर दे केवीएस सरिया फैक्ट्री से दिहाड़ी मजदूरों के पैदल चलकर अपने घरों को जाने की बात बताई गई और मजदूरों के उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था न होने तक उनको काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए क्वाॅरेंटाइन सेंटर में भिजवाने की बात कही गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन द्वारा महेंद्र सिंह पुत्र भीमम सिंह निवासी ग्राम मुरुमदाग, दिनेश भुईया पुत्र स्वर्गीय शहादत भुइयां ग्राम बचकोम थाना छतरपुर जिला पलामू, सीता राम मोची पुत्र परगासा राम ग्राम सरडीह थाना नबड़िहा, सकेंद्र भुइयां पुत्र दुर्बिसन भुइयां ग्राम छुटूकदाग थाना छतरपुर, सतन भुइयां पुत्र केशु भुइयाँ निवासी ग्राम खड़िया, सीतल सिंह पुत्र कलहट सिंह निवासी ग्राम मुरुमदाग, डोमन भुईयां पुत्र कपिल भुइयां निवासी ग्राम बचकोमा, शमभु यादव पुत्र नागेश्वर यादव निवासी ग्राम जमुना थाना नोडिहा बाजार, प्रमोद भईया पुत्र मुनेश्वर भुइयां निवासी ग्राम बचकोमा एवं उदय भुइयां पुत्र मुनेश्वर भुइयां ग्राम मुरुमदाग थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड को आईटीआई थाना क्षेत्र में स्थापित किए गए क्वाॅरेंटाइन सेंटर भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.