कश्मीर में तैनात ले.कर्नल का निधन
देहरादून/नैनीताल(उद संवाददाता)। उत्तराखंड के लेफ्रिटनेंट कर्नल नितेश कपिल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। बता दें कि लेफ्रिटनेंट कर्नल नितेश कपिल नैनीताल के रहने वाले थे और वो इस दौरान कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे जो कि 52 साल के थे। कल शाम परेड के दौरान एक्सरसाइज करते समय अचानक से उनके सीने में दर्द हुआ। सहकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। शहर में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी पत्नी लता कपिल का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जानकारी मिली है कि ले. कर्नल के दो बच्चे हैं जिनमे 17 साल का बेटा और 15 साल की बेटी है। बेटा बीटेक कर रहा है और बेटी हाईस्कूल में है। दोनों के सिर से पिता का साया उठ गया। परिवार वालों का करो-रोकर बुरा हाल है। ले. कर्नल का ससुराल रामनगर में है। कर्नल नितेश की पत्नी और बच्चे अपने ननिहाल छोई में है जो लाॅकडाउन के कारण वहीं फंसे हैं। 14 मराठा लाइस बटालियन के कर्नल जितेंद्र सिंह राठौर ने रामनगर पहुंचकर बताया कि कर्नल नितेश पूर्व में दिल्ली डीआरडीओ में तैनात थे। विगत जनवरी में ही उनका हस्तांतरण कुपवाड़ा कश्मीर में हुआ था। उनके पार्थिव शरीर को कुपवाड़ा से हवाई सेवा से श्रीनगर लाया जाएगा। वहां से विशेष विमान से बरेली लाया जाएगा। बरेली से सड़क रास्ते से उनके पार्थिव शरीर को छोई उनके ससुर विपिन छिमवाल के निवास स्थान पर लाया जाएगा। जहां से उनके पार्थिव शरीर को रामनगर विश्राम घाट लाया जाएगा जहाँ उनका अंतिम संस्कार होगा।