यूएस नगर फिर बढ़ रहा रेड जोन की ओर!

चार मामले एक साथ आने के बाद भी बाजारों में उड़ रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

0

रूद्रपुर। लाॅकडाउन के तीसरे चरण में छूट मिलने के बाद जनपद में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। जनपद में एक साथ चार मामले मिलने के बाद अब यह जिला एक बार फिर रेड जोन की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 68 हो चुकी है जबकि जिले में मरीजों की संख्या 13 है। जिनमें से 4 ठीक हो चुके हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद जिले में सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज किया जा रहा है। खासकर बाजारों में ठेलियों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। जिला मुख्यालय पर ही बाजार में गुड़ मण्डी सहित मुख्य बाजार में कई स्थानों पर एक साथ बड़ी संख्या में लोग जमा होकर खरीददारी कर रहे हैं जो कोरोना संक्रमण के खतरे को और बढ़ा रहा है। वैसे भी इन दिनों प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से कोरोना के नये मामलों के सामने आने की आशंका बढ़ गयी है। पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के मामले में ऊधमसिंह नगर जिला कोरोना मुत्तफ होने की ओर तेजी से बढ़ रहा था, लेकिन फिर अचानक एक के बाद एक मामले सामने आए और फिर एक साथ 4 नए मामले आने से ऊधमसिंह नगर जिला फिर से रेड जोन की ओर बढ़ गया। हालांकि अब तक रेड जोन या फिर कन्टेनमेंट जोन की नई सूची जारी नहीं की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.