उत्तराखण्ड में कोरोना का एक और मरीज मिला
उत्तरकाशी में पहला कोरोना मरीज मिलने से हड़कम्प, प्रदेश में संख्या हुई 68
देहरादून(उद संवाददाता)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कल उधम सिंह नगर जनपद में एक साथ चार मामले आने के बाद आज उत्तरकाशी में कोरोना का पहला मरीज मिला है। जिससे हड़कम्प मच गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 68 हो चुकी है। उत्तरकाशी में अभी तक एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया था जहां लोगों में राहत थी। यहां अब कोरोना का पहला मामला सामने आने से हड़कम्प मच गया है। बताया गया है कि कोरोना पाॅजीटिव युवक कुछ दिन पहले गुजरात के सूरत से अपने गाँव लौटा था। जिसे क्वारंटीन किया गया था और उसका ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था।जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। 32 वर्षीय युवक उत्तरकाशी जनपद के डुंडा विकास खंड का रहने वाला है। उसके पाॅजिटिव पाये जाने के बाद पूरे परिवार को क्वारन्टीन कर दिया गया है। बताया जाता है कि युवक बाईक से यहां पहुंचा था। प्रशासन उसकी टेªवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा है।