उधमसिंहनगर जिले के दो कोरोना पाॅजिटिव के मामले में सामने आई बड़ी लापरवाही
2 कोरोना पाॅजिटिव को निगेटिव बना कर दिया गया डिस्चार्ज
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। उधमसिंहनगर में आज मिले चार कोरोना पाॅजिटिवों में से दो मामले में जिला अस्पताल के चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। चिकित्सकों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बन गया। गदरपुर के पास स्थित महतोष मोढ़ के दो मरीज जिला अस्पताल में आइसोलेट थे और उनका सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिये गया हुआ था। लेकिन चिकित्सकों ने उनकी रिपोर्ट आने से पहले ही कल उनकों डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि दोनों मरीजों की आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनो मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद चिकित्सकों में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में उनको घर से लाकर सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इस मामले में जिलाधिकारी डॉ0नीरज खैरवाल ने स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है और पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं। कोरोना पाॅजिटिव पाये गये दोनों मरीजों के रिश्तेदारों ने चिकित्सकों की इस लापरवाही का एक विडियो भी वायरल कर चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वही प्रशासन ने दोनों मरीजांे की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि कल दोनों कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को चिकित्सकों द्वारा छुट्टी देने से वह कई लोगों के सम्पर्क में आये, जिससे अब क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण बढ़ने की सम्भावना ज्यादा हो गई है। प्रशासन द्वारा पूरे गांव पर नजर रखनी शुरू कर दी है। इस मामले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये दोनों मरीजों के रिश्तेदारों ने चिकित्सकों की इस लापरवाही का एक विडियो भी वायरल कर चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।