20 ग्राम स्मैक सहित एंबुलेंस चालक दबोचा
20 ग्राम स्मैक सहित एंबुलेंस चालक दबोचा
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक कृपाल सिंह, काॅस्टेबल रूप बसंत राणा, काॅस्टेबल अमनदीप सिंह, काॅस्टेबल रवि द्वारा मुखबिर की सूचना पर आंवला चैकी गेट के पास से एक बिना नंबर की एंबुलेंस को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक के बगल में बैठा व्यक्ति एंबुलेंस रोकने से पहले ही चलती एंबुलेंस से कूदकर फरार हो गया। एंबुलेंस चालक को पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ा गया व्यक्ति मोहम्मद दानिश पुत्र अशफाक निवासी गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल है। अभियुक्त के कब्जे से 20.5 ग्राम स्मैक मय पारदर्शी पन्नी बरामद हुई। एंबुलेंस चालक ने पूछताछ में बताया कि उसका साथी किच्छा से स्मैक लाकर यहां पर ऊंचे दामों पर बेचकर पैसे कमाता है। वह बनभूलपुरा क्षेत्र में स्मैक का अवैध कारोबार करता है।