बेहड़ के समर्थन में हरीश रावत ने खोला मोर्चा, बोले मै भी धरना दूंगा

मुकदमें पर पूर्व मुख्यमंत्री बोले-यह शासन की हठधर्मिता और तानाशाही

0

देहरादून(उद संवाददाता)। पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व काबीना मंत्री तिलक राज बेहड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विरोध करते हुये धरना देने का ऐलान किया है। विदित हो कि पुलिस ने पूर्व काबीना मंत्री तिलक राज बेहड़ को लाॅक डाउन के उल्लंघन का दोषी मानते हुए उनके सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसके विरोध में श्री बेहड़ ने कल 9 मई को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक वरिष्ठ पुलिस अध्ीक्षक कार्यालय पर सांकेतिक धरने पर बैठने का ऐलान किया है। श्री बेहड़ के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने भी अपने कार्यकर्ताओं से अपने आवास, महापुरूषों की प्रतिमा के पास या फिर सार्वजनिक पार्क में लाॅक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टैन्सिग के साथ सांकेतिक धरने पर बैठने का आहवान किया है।

इधर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी टवीटर पर श्री बेहड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की निन्दा करते हुये कहा कि यह शासन की हठधर्मिता और तानाशाही है। उन्होंने आगे कहा कि एक ओर शराब की दुकानों पर जो नग्न दृश्य, सारे देश ने देखा उनके खिलाफ प्रशासन ने कोई कार्रवाई नही की क्योकि वह राज्य सरकार की अनुमति से हो रहा है। राज्य के मंत्रीगण दुनिया भर में घूम रहे है। उन पर लाॅकडाउन के कोई नियम लागू नही हो रहे। उन्होंने कहा कि वह बेहड़ पर दर्ज मुकदमे की निन्दा करते है और मुकदमे के खिलाफ धरना देने का स्वागत करता हूॅ। कल मै भी धरने के समयानुसार अपने निवास स्थल पर धरने पर बैठूंगा। इससे पूर्व नेताप्रतिपक्ष ने भी धरना स्थल पर आकर धरना देने का ऐलान किया था। श्री बेहड़ के समर्थन में अब पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने निवास स्थल पर धरने पर बैठने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.