एडीएम ने औचक निरीक्षण कर मदिरा की दुकानों पर ठोका जुर्माना
एडीएम ने औचक निरीक्षण कर मदिरा की दुकानों पर ठोका जुर्माना
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान ने बताया है कि जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल के निर्देशो के क्रम जनपद की देशी व विदेशी मदिरा की 94 दुकाने विगत 3 दिनो से खोल दी गई है। उन्होने बताया कि कुछ शिकायते प्राप्त हुई है कि कुछ दुकानो में सोशल डिस्टेन्स का पालन नही हो रहा है। उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी उप जिलाधिकारियो एवं आबकारी उप निरीक्षको को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रो में सोशल डिस्टेन्स का पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि आज मेरे द्वारा कुछ दुकानांे का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान तीन दुकानो में सोशल डिस्टेन्स का पालन नही हो रहा था,तो मौके पर ही प्रति दुकान पर 500 का अर्थ दण्ड लगाया गया। वही एक दुकान को कडी चेतावनी दी गयी। उन्हांेने कहा कि सभी उप जिलाधिकारियो कड़ी निगरानी रखे और अपने-अपने क्षेत्र में देशी व विदेशी मदिरा की दुकानो का समय-समय पर औचक निरीक्षण करे ताकि सोशल डिस्टेन्स का कड़ाई से पालन हो सके। यदि कहीं सोशल डिस्टेन्स का पालन नही कराया जा रहा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाये। उन्हांेने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से मदिरा की दुकानो का औचक निरीक्षण किया जायेगा। यदि औचक निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन न किया जाना पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।