सील की गई राजीवनगर कालोनी में निर्धनों को निःशुल्क दूध और सब्जी

0

सील की गई राजीवनगर कालोनी में निर्धनों को निःशुल्क दूध और सब्जी
बाजपुर (उद संवाददाता)। प्रदेश के शिक्षा, खेल, युवा कल्याण, पंचायतीराज मंत्री व गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण 14 दिन के लिए सील की गई बाजपुर की राजीव नगर काॅलोनी में निवास करने वाले निर्धनों को निःशुल्क दूध व सब्जी उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही जानवरों के लिए हरे चारे व भूसे की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए उन्होंने तहसील सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्रीय समाजसेवियों से भी इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने का आ“वान किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री पाण्डेय ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करना हैं। ‘दो गज दूरी, है जरूरी’ के संकल्प के साथ हमें कोरोना को जड़ से मिटाना है। पात्रों को राशन न मिलने की शिकायत पर उन्होंने एसडीएम ए.पी.वाजपेयी को तत्काल पात्रों को चिन्हित कर उन्हें राशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक आपदा के समय राज्य में कोई भी भूखा न रहे, इसके लिए त्रिवेन्द्र सरकार प्रत्येक पात्र तक राशन पहुँचा रही है। उन्होंने कहा कि राजीव नगर काॅलोनी में अधिकांश निर्धन लोग निवास करते हैं, सील अवधि के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां तय करने के निर्देश भी दिए। खनन कारोबारियों द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर व नैनीताल सीमा क्षेत्रों के कारण नदियों में खनिज चुगान कार्य करने में आ रही समस्याओं के बावत अवगत कराने पर उन्होंने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को दूरभाष पर समस्या समाधान हेतु जिलाधिकारियों को निर्देशित करने के लिए कहा। इस मौके पर एसडीएम ए.पी.वाजपेई, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, कोतवाल एन.बी.भट्ट, अधिशासी अधिकारी जगदीश चन्द्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता स. मेजर सिंह, अमर पाण्डेय, केलाखेड़ा भाजपा मण्डल अध्यक्ष गुरदीप सिंह, परमजीत राजपूत, महेन्द्र सिंह इंसा,निजी सचिव नरेश शाह, मुकेश शर्मा थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.