सेना के खिलाफ सड़कों पर उतरे ग्रामीण पथराव में चार घायल

रास्ता बंद किए जाने को लेकर फूटा गुस्सा

0

सेना के खिलाफ सड़कों पर उतरे ग्रामीण पथराव में चार घायल
देहरादून(उद संवाददाता)। रुड़की में सेना द्वारा बंद किए गए रास्ते को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर आ गया ।सैकड़ों ग्रामीण रास्ता बंद करने के विरोध में सड़कों पर उतर आए और सेना के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। इसी दौरान पथराव हो गया पथराव में 4 ग्रामीणों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार रुड़की के टोडा कल्याणपुर जो कि सेना क्षेत्र में आता है सेना क्षेत्र से लगे इस रास्ते पर गांव के लोग निकलते थे लेकिन कोरोना के चलते मार्च महीने में सेना द्वारा इस रास्ते को बंद कर दिया गया था इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन शांत हो गए थे लेकिन आज ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों में इस बात का गुस्सा था कि सेना द्वारा लंबे समय से रास्ता बंद कर दिया गया है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग पिछले डेढ़ माह से संकट से गुजर रहे रास्ता बंद होने से उन्हें लंबी दूरी के रास्ते से अपने घर की ओर आना जाना पड़ रहा है। इस बीच इसी के द्वारा पत्थरबाजी कर दी गई जिससे मौके पर मौजूद गांव के 4 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के इकट्टे होने पर सूचना पर एसपी देहात एस के सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह चैहान सीओ चंदन बिष्ट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए जिन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण शांत हो गए थे ।ग्रामीणों का कहना था कि सेना द्वारा कई बार इससे पूर्व भी रास्ता बंद करने का प्रयास किया गया है जिसे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.