शराब की दुकाने खोलने का नेता प्रतिपक्ष ने किया विरोध

0

शराब की दुकाने खोलने का नेता प्रतिपक्ष ने किया विरोध
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश में शराब की दुकानें खुलते ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम मजाक बनकर रह गए हैं। अब यदि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के इस प्रकार उल्लंघन के कारण संक्रमण फैलता है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। शराब की दुकानों की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा किया जाना संभव नहीं है। अब गरीब जनता को जो भी राशन वितरण किया गया है वह समाप्त हो चुका है। इसलिए सरकार गरीबों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था करे। सामाजिक संस्थाएं बहुत राशन बांट चुकी हैं। अब उनकी हिम्मत भी जवाब दे रही है। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि वह प्रत्येक व्यक्ति तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था करे तथा भोजन एवं राशन वितरण में राजनीति न की जाए। उन्होंने गरीब जनता के खाते में पैसे डालने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि कच्चे राशन के अलावा अन्य जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए यह कदम अति आवश्यक है। प्रदेश में ओलावृष्टि के कारण किसानों की रबी, फल एवं सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इसका भी तत्काल संज्ञान लेकर किसानों को नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.