मल्सा गिरधरपुर में दूसरे दिन भी फोर्स तैनात
मल्सा गिरधरपुर में दूसरे दिन भी फोर्स तैनात
लालपुर(उद संवाददाता)। गोलीकाण्ड के बाद ग्राम मल्सा गिरधरपुर में आज भी तनाव की स्थिति बनी रही। दूसरे दिन भी तनाव के चलते गांव में पीएसी और पुलिस का पहरा रहा। फिलहाल गोलीकाण्ड के मामले में पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गौरतलब है कि मल्सा गिरधरपुर में दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के बाद सोमवार की रात कुछ हथियरबंद लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया और फायरिंग कर दी। गोलीकाण्ड में मदन लाल खुराना और उनके पुत्र गग खुराना घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। मामले में नितिश खुराना की तहरीर पर पुलिस ने गांव के राजकुमार,गुरमीत,अंकित, शोएब, शोइल खां, मोनू खां ओर जाहिद के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। घटना के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुयी है। जिसके चलते मंगलवार को पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च किया था। आज दूसरे दिन भी गांव में तनाव के बीच पुलिस और पीएसी तैनात रही। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए आरोपी राजकुमार के घर पर भी पुलिस का पहरा रहा। पुलिस दूसरे दिन भी आरोपियों में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है। जिसके चलते ग्रामीणों में रोष है।