सोशल डिस्टेंसिंग में काशीपुर का सरकारी अस्पताल फेल

0

सोशल डिस्टेंसिंग में काशीपुर का सरकारी अस्पताल फेल
काशीपुर(उद संवाददाता)। आपातकाल में जहां एक ओर जान की बाजी लगाकर देश सेवा करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। वहीं राजकीय चिकित्सालय महामारी के खतरे को लेकर गंभीर नजर नहीं आता। आज भी अस्पताल की तस्वीरें हैरान करने वाली नजर आई। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते मरीज व उनके तीमारदारों के चेहरे से मास्क नदारद नदारद थे। यानि जिस स्वास्थ्य विभाग के कंधों पर कोरोना से लड़ने की असल जिम्मेदारी है वही यहां फेलियर नजर आया। गौरतलब है कि आईसीयू यूनिट के लिए मशीनें तो अस्पताल में पहुंच गई है लेकिन अभी आईसीयू यूनिट तैयार नहीं हो सका। करोड़ों की मशीनें धूल फांक रही है। तकनीकी विशेषज्ञ अभी तक नहीं पहुंच सके।कैमरे की नजर से अस्पताल की तस्वीर जो दिखी वह हैरान करने वाली वाली वाली थी। भारी भीड़ और बिना मास्क के वहाँ लोग दिखाई दिये। आईसीयू के कमरे को तैयार कर रहे मजदूर बगैर मास्क के काम में लगे हुए थे। चिकित्सालय के प्रसूति केंद्र में टीकाकरण के लिए आई भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को तार तार कर रही थी। लेकिन वहाँ पर उन्हें नियंत्रित करने के लिए कोई मौजूद नहीं था। अस्पताल के सीएमएस पीके सिन्हा से जब बदहाल व्यवस्था के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने खुद को व्यस्त दर्शाते हुए कन्नी काट ली और थोड़ी देर बाद वह उठकर अपने कार्यालय से चले गये। कुल मिलाकर काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में कोविड-19 के खतरे को लेकर कोई विशेष तैयारी नजर नहीं आई। अलबत्ता पूरे अस्पताल में एनाउंसमेंट लगातार चल रहा है ऐसे में महामारी के खतरे पर किस तरह काबू पाया जा सकेगा यह यक्ष प्रश्न बना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.