मुख्यमंत्री के निधन की अफवाह से उत्तराखंड में मचा हड़कंप,युवक की तलाश

0

देहरादून(उद संवाददाता)। सोशल मीडिया पर आज एक युवक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निधन की अफवाह फैला दी। सीएम के निधन की अफवाह फैलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी गई। बताया जाता है कि युवक ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के निधन की खबर वायरल की थी। खबर वायरल होने के बाद राजधानी हड़कंप मच गया। डीजी लाॅ एंड आर्डर पुलिस अशोक कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अफवाह फैलाने वाले युवक केखिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया में किसी तरह की कोई गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा ऐसे लोगों को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुमाऊ के एक भाजपा नेता ने भी पुलिस से शिकायत दर्ज कर अफवाह फैलाने का मामला दर्ज करने की मांग की थी।वहीं सोशल मीडिया में फैली अफवाह के बाद उत्तराखंड पुलिस के डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने देहरादून के एसएसपी अरूण मोहन जोशी को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.