दूसरे दिन भी शराब के लिए मारामारी, बारिश में भी डटे रहे लोग

0

दूसरे दिन भी शराब के लिए मारामारी, बारिश में भी डटे रहे लोग
हल्द्वानी/नैनीताल/रूद्रपुर। शराब की दुकानों में आज दूसरे दिन भी जमकर भीड़ उमड़ी। हल्द्वानी और नैनीताल में बारिश के बीच भी शराब के लिए लोग लाईनों में डटे रहे। आज दूसरे दिन भी सुबह से ही शौकीनों की लंबी कतारें शराब की दुकानों के बाहर लग गई। हालांकि आज पहले दिन से सबक लेते हुए पुलिस- प्रशासन ने व्यवस्था को ठीक से संभाल रखा है। लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखकर लाइन में लगे नजर आये।

बारिश में भी लोग शराब के लिए पूरी शिद्दत से लाइन में लगे रहे। दुकानों पर जैसे जैसे लोग पहुंचते गए स्वतः ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतार में लग गए। इस दौरान बारिश शुरू होने के बावजूद भी लोग कतार में खड़े रहे। न सिर्फ खड़े रहे बिल्क दिन चढ़ने के साथ लाइन लंबी होती चली गई। शहर में सबसे पहले ओके होटल के समीप स्थित विदेशी शराब की दुकान तय समय सुबह सात बजे खुल गयी। साढ़े 10 बजे तक मंगलपड़ाव विदेशी, हल्दूचैड़ विदेशी, रेलवे रोड देसी, बरेली रोड नवीन मंडी के समीप स्थित देसी शराब की दुकानें भी आबकारी महकमे ने खुलवा दीं। वहीं नैनीताल में भी बारिश के बीच लोग शराब की दुकानों पर लाईन में लगे नजर आये। यहां पर भी पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए शराब की बिक्री कराई। रूद्रपुर में आज भी शराब की एक दुकान खुली। शिवनगर स्थित इस दुकान पर आज कल की अपेक्षा आज भीड़ कम थी। लेकिन इसके बावजूद सुबह के समय लोगों को करीब दो दो घंटे लाईन में लगकर शराब मिल पा रही थी। शराब की बिक्री आज भी पुलिस की मौजूदगी में कराई गयी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए पुलिस आज यहां पर तीन लाईनें लगवाई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.