पटरी पर लौटने लगी जिंदगी,बाजारों में दिखी रौनक
पटरी पर लौटने लगी जिंदगी,बाजारों में दिखी रौनक
देहरादून/रूद्रपुर/हल्द्वानी/काशीपुर/गदरपुर(उद संवाददाता)। तीसरे चरण के लाॅकडाउन में मिली रियायतों के साथ आज रोजमर्रा की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी। आज बाजारों में जहां रौनक देखने को मिली वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ी। बाजारों में उमड़ी भीड़ को काबू करने के लिए कई जगह पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी।
सड़कों पर कुछ जगह जाम की स्थिति भी बनी रही। राजधानी देहरादून में बाजार खुलने के साथ ही शराब की दुकानें भी खुल गई, शराब लेने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लग गई कई ठेकों पर आधे किलोमीटर तक लंबी लाइन दिखी जिससे पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी सर्वे चैक पर पुलिस कप्तान की फटकार के बाद मौजूद भीड़ को खदेड़ा गया आज सुबह से ही राजधानी देहरादून की दुकानें खुलने लग गई थी प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार लोगों ने अपनी दुकानें खोली प्रातः 10बजे के बाद शहर की शराब की दुकानें भी अधिकतर खुल चुकी थी लेकिन शराब की दुकानों पर एकाएक लंबी लाइन लग गई पिछले 40 दिनों से बंद शराब की दुकानों पर भीड़ बढ़ जाने से पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करा कर शराब की बिक्री कराई गई।
सर्वे चैक ठेके पर शराब लेने वालों की भीड़ ज्यादा होने पर मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान ने नाराजगी जताई जिस पर पुलिस ने वहां मौके पर मौजूद भीड़ को खदेड़ दिया। यही हाल प्रदेश के अन्य पर्वतीय जिलों का बिरहा पौड़ी गढ़वाल ,उत्तरकाशी ,चमोली टिहरी आदि जिलों में भी बाजार खोल दिए गए , शराब की दुकानें भी खोल दी गई थी लेकिन शराब की दुकानों में पुराना माल ही था जिस कारण लोगों को अपने पसंद के ब्रांड नहीं मिल पाए फिलहाल आज बाजार खुलने का पहला दिन था इसलिए पुलिस प्रशासन को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी आने वाले समय में लोग संयम से काम लेंगे तो सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर सकेंगे। रूद्रपुर- लाॅकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही आज आॅड इवन फार्मूले से दुकानें खुलने से बाजारों में रौनक नजर आई। लेकिन जिसका डर था वहीं हुआ। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आये। बाजार में जाम की स्थिति भी बनी रही। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। केन्द्र सरकार की गाईडलाईन के तहत आज देश भर में लाॅकडाउन का तीसरा चरण कुछ राहतों के साथ शुरू हो गया। तीसरे चरण में सरकार ने अलग-अलग जोन के हिसाब से लोगों को राहत दी है। जनपद उधम सिंह नगर को ग्रीन जोन में रखने के बावजूद प्रशासन ने यहां पर रेड जोन वाले प्रतिबंधों को लागू किया है। जिसके तहत आज आज सुबह से ही बाजार खुलने शुरू हो गये। जिले में प्रशासन ने दुकानों को आॅड इवन फार्मूले के आधार पर खोलने की अनुमति दी थी। जिसके तहत आज शहर की गलियों में एक तरफ की दुकानें खोली गयी। जिसके चलते बाजार में रौनक देखी गयी। हालाकि शहर में कुछ स्थानों पर आॅड इवन फार्मूले के बजाय लोगों ने दोनों तरफ की दुकानें खोल ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने ऐसी दुकानों को हिदायत देकर बंद करा दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गाईड लाईन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हमल में लाई जायेगी। मुख्य बाजार समेत आज शहर में विभिन्न स्थानों पर बाजार खुलने सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गयी। बाजार में चारपहिया वाहनों की भरमार के कारण कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाजार खुलने के दौरान कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ी। काशीपुर- देशव्यापी लाॅक डाउन के बीच लगभग 40 दिन बाद मार्केट खुलने पर यहां अचानक गदर सा मच गया। सड़कों व बाजारों में फर्राटा भरते वाहनों को देखकर लगा ही नहीं कि आपात काल में जनसामान्य की सुविधाओं के मद्देनजर बाजार खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच तमाम स्थानों पर सोशल डिस्टेंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई। प्रबुद्ध लोगों ने माना कि जिले को ग्रीन जोन की श्रेणी में रखकर दी गई सुविधाओं के परिणाम गंभीर हो सकते हैं। ज्ञातव्य है कि सुबह मेडिकल स्टोर किराना दूध सब्जी आदि आवश्यक सेवाओं के साथ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन में तमाम एहतियात के बीच रेडीमेड गारमेंट्स, शूज स्टोर, बर्तन,फर्नीचर, सर्राफा, इंजीनियरिग, मोटरपाट्र्स, आटोपाट्र्स, मिष्ठान भंडार,इलेक्टाॅनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, स्टेशनरी, मोची की दुकानें, खादी भंडार, ड्राइक्लीन, चिकन, मटन, जूस, मोबाईल शाॅप, गिफ्ट, स्टूडियो, बेकरी, स्पोट्र्स, के अलावा बड़े ब्रांड के अलग अलग उत्पादों के शहर के सभी नामी गिरामी शो रूम आदि प्रतिष्ठानों के जैसे ही शटर उठे बाजार में भीड़ जमा होने लगी। सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, समेत सरकारी अर्धसरकारी कार्यालय अपने पूर्ववत समयानुसार खुल गए। ग्रीन जोन में ढील दिए जाने के बाद सड़कों पर मानांे वाहनों की जैसे बाढ़ आ गई हो। इसी के साथ मेन बाजार व मुख्य मार्गाे समेत गली मोहल्लों में ई-रिक्शो को भी भी जमकर फर्राटा भरते देखा गया। यानि किसी भी एंगल से ऐसा प्रतीत ही नहीं होता कि संकट काल में लंबे समय बाद जन सामान्य की सुविधाओं को दृष्टिगत करते हुए उन्हें कुछ घंटों के लिए सरकार द्वारा विशेष सुविधाओ की श्रेणी में रखा गया है। गदरपुर-लाॅक डाउन 3 के पहला दिन प्रशासन द्वारा नगर में लेफ्ट साइड की दुकानों को खुलवाया गया, जबकि प्रतिबंधित की गई दुकानें पूर्णता बंद रही। वेबसाइट की दुकानें खोलने से बाजार में आने जाने वालों की भारी चहल-पहल दिखाई दी। लोगों ने अपनी जरूरत की चीजों की खरीददारी की। लेफ्ट साइड की दुकानों के खुलने पर कई दुकानों के आगे खरीदारों की भारी भीड़ जमा हो गई जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती हुई नजर आई, हालांकि कई दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने सफेद गोल घेरे बनाकर ग्राहकों को उस में खड़े रहकर खरीदारी करने के लिए प्रेरित किया। लाॅक डाउन 3 के पहले दिन मुख्य बाजार के अलावा गूलरभोज रोड एवं सकेनिया रोड सहित विभिन्न गलियों में लेफ्ट साइड की दुकानों को खुलवाया गया, जबकि प्रतिबंधित की गई मिठाई की दुकानें, रेस्टोरेंट, हेयर सैलून, स्पा सेंटर एवं फास्ट फूड की दुकानें भी पूर्णता बंद रही। लोक डाउन 3 को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ पालिका प्रशासन की टीमों द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।