शराब की दुकानों पर उमड़ी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां
लंबी लंबी कतरों में खेड़े हुए लोग
(उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो) देहरादून/हल्द्वानी/रूद्रपुर। उत्तराखंड के ग्रीन कैटेगिरी वाले दस जनपदों में पिछले 40 दिन बाद लाॅकडाउन -3 की गाईडलाईन लागू कर दी गई हैं। राजधनी देहरादून समेत कुमाऊं के विभिन्न जनपदों में भी बाजार खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। हांलाकि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिये लोगो ंको मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की अनुमति दी गई है। लिहाजा जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीम लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है। लाॅकडाउन-3 के पहले दिन से देसी-विदेशी शराब की दुकानें व बीयर शाॅप खोलने के निर्देश जारी हो गए हैं। सोमवार से कुमाऊं के सभी जिलों में शराब की दुकानें खुल गईं हैं। सुबह सात बजे से लेकर शायं चार बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति दी गइ है। कुछ जगहों पर स्टॉक न होने के कारण लोगों को शराब लेने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। बागेश्वर में शराब की दुकान के बाहर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है, लेकिन स्टॉक न होने के कारण प्रतीक्षा करना पड़ रहा है। दुकान पर उमड़ी भीड़ को देखकर शराब के लिए लोगों की बेचैनी को समझा जा सकता है,इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग ध्यान नहीं रखने से संक्रमण की आशंका बढ़ रही है। हांलाकि पुलिस प्रशासन की टीमें ग्राहकों को लाईन लगाकर खरीदारी करने के लिये जागरूक कर रहे है। इस दौरान कई जिलों में शराब खरीदने की होड़ मची हुई है। लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन बाजार में तमाम दुकानों के साथ ही देसी-विदेशी शराब की दुकानें व बीयर शॉप भी खुल गयी हैं। प्रदेश भर में आज शराब की दुकानों पर शराब खरीदने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती नजर आयी। हालाकि कुछ स्थानों पर शराब की दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आये जिसके चलते दुकानों के बाहर लम्बी लाईनें लग गयी। लोग घंटों तक धूप में शराब के लिए लाईनों में खड़े नजर आये। देहरादून घंटा घर स्थित शराब की दुकान पर सुबह छह बजे से ही लोगों की भीड़ जुट गयी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ा रहे थे जिसके चलते पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। बाद में शराब की बिक्री के लिए लोगों को लम्बी लाईन में खड़ा होना पड़ा। कुमांऊ में भी शराब की दुकानों पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित शराब की दुकान के बाहर करीब एक किमी लम्बी लाईन लग गयी। जिसके चलते जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी। रूद्रपुर में शिवनगर स्थित शराब की दुकान पर लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। हालाकि यहां कल शाम तक शराब के ठेकेदारों ने दुकानें न खोलने का ऐलान किया था। उन्होंने प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर अपनी कुछ मांगें रखी थी। जिसके चलते लोगों को उम्मीद थी कि शहर में आज शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। लेकिन सुबह कुछ दुकानें खुलने की जानकारी मिलते ही एकाएक शराब की दुकानों पर भीड़ जुट गयी। जिसके चलते पुलिस को मौके पर पहुंचकर सख्ती दिखानी पड़ी।