ऊधमसिंहनगर रेड जोन में आये या ग्रीन,प्रशासन बरतेगा पूरी सख्ती

0

ऊधमसिंहनगर रेड जोन में आये या ग्रीन,प्रशासन बरतेगा पूरी सख्ती
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। लाॅकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा के बाद से ही उधम सिंह नगर जनपद को ग्रीन जोन में शामिल किये जाने की चर्चा है,लेकिन क्षेत्र में लगातार कोरोना पीड़ितों की संख्या मिलने से उधमसिंहनगर जिले को ग्रीन जोन में शामिल किये जाने की सम्भावना कम ही नजर आ रही है। पिछले दिनों जिले में लगातार चार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से पूरे जिले में हड़कम्प है। कोरोना पीड़ितों के चलते जिले के बार्डरों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ऊधमसिंहनगर जिला कुमाऊ का मुख्य द्वार है और रेड जोन वाले जिले रामपुर से लगता हुआ है। जिसके चलते पुलिस बार्डर पर विशेष रूप से सतर्क है। पुलिस प्रशासन की कुशल रणनीति के चलते ही आज उत्तराखण्ड में कोरोना का संक्रमण नही हो पाया। पुलिस की तत्परता का ही कमाल था कि ड्राइवर और दोनो युवक पुलिस की पकड़ में आ गये। कोरोना पाॅजिटिव दोनों युवक सोमेश्वर क्षेत्र के थे, अगर दोनों किसी तरह यहां से सोमेश्वर अपने घर पहुंच जाते तो मुश्किलें और बढ़ सकती थी। वैसे तो पुलिस प्रशासन अपना काम बखूबी कर रहा है लेकिन फिर भी चोरी छिपे जिले में आने वाले लोगों की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता। ऐसे में ऊधमसिंहनगर जिला रेड जोन में आये या फिर ग्रीन लेकिन आम जनता की सुरक्षा के लिये प्रशासन ज्यादा ढील नही देगा। ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.