अल्मोड़ा के जांबाज लांस नायक दिनेश जम्मू- कश्मीर में शहीद
उत्तराखंड एक और जवान की शहादत से शोक की लहर
उत्तराखंड एक और जवान की शहादत से शोक की लहर
अल्मोड़ा(उद संवाददाता)।जम्मू-कश्मीर में दो दिन पहले ही पाकिस्तानी गोलाबारी में पिथोरागढ़ जिले के दो बेटे शहीद हुए थे। इन दोनों शहीदों के परिजन अभी उनके शवों के इंतजार में ही थे कि अब अल्मोड़ा जिले के मिरगांव के एक और बेटे के शहीद होने के समाचार से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर छा गई हैं।जम्मू- कश्मीर में के हंदवाड़ा के राजवार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकी मार गिराए गए हैं। इस एनकाउंटर में लश्कर कमांडर हैदर भी मारा गया है। हालांकि इस आपरेशन में दो बड़े अफसर समेत पांच जवान भी शहीद हो गए हैं। शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं।पांच शहीद जवानों में उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले लांस नायक दिनेश सिंह भी थे। इसी महीने दिनेश को घर आना था लेकिन लॉकडाउन के कारण वह कश्मीर में ही रुक गए। दो दिन पहले ही अपने पिता से बातचीत में दिनेश ने जल्द घर लौटने का वादा किया था। शहीद लांस नायक दिनेश सिंह के पिता के अनुसार, वह 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। दिनेश आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में अपने घर आए थे। अब मई-जून में उन्हें घर आना था। 2 दिन पहले ही दिनेश की अपने पिता से फोन पर बात हुई थी।दिनेश की शादी भी नहीं हुई थी। पिता गोधन सिंह और उनकी पत्नी यानि दिनेश की माता तुलसी देवी को जब बेटे की शहादत की खबर लगी तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । दिनेश इस घर के एकलौते बेटे थे। उनकी एक बहन है, जिसकी शादी कुछ साल पहले हो चुकी है। दिनेश की शादी के सपने उनके मां-बाप ने देखे थे, जिसको लेकर वे तैयारी में भी जुटे थे। एनकाउंटर में शहीद जवानों में कर्नल आशुतोष शर्मा भी शामिल थे, जिनकी अगुआई में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशनों को अंजाम दिया है और उन्हें सबक सिखाया है। उन्होंने कई आतंकियों को धूल चटाया औऱ मार गिराया। कहा जाता है कि आशुतोष शर्मा आतंकियों के लिए खौफ का दूसरा नाम थे। कर्नल आशुतोष शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के निवासी थे।21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर रहे कर्नल आशुतोष अपने आतंक रोधी अभियानों में साहस और वीरता के लिए दो बार वीरता पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के मुताबिक हंदवाड़ा एनकाउंटर में लश्कर कमांडर हैदर को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के पांच जवानों को निशाने बनाने वाले हैदर को मार गिराया गया है। मारे गए दो आतंकियों में एक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।