कोरोना की दस्तक से सिडकुल में हड़कम्प
दो फैक्ट्रियों ने पांच मई तक उत्पादन किया ठप, कई कर्मचारी क्वारंटीन किये
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। महाराष्ट्र से आये ट्रक चालक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद पूरे सिडकुल में हड़कम्प मच गया है। बताया जाता है कि ट्रक चालक महाराष्ट्र से सिडकुल की दो कम्पनियों का कच्चा माल लेकर आया था। बताया जाता है कि इनमें से एक ग्लूकोज बनाती है तो दूसरी कैण्डी और च्विंगम का निर्माण करती है। इन दोनों कम्पनियों में तीन दिन के लिए उत्पादन बंद कर दिया गया है। साथ ही दोनों कम्पनियों के कुछ कर्मचारियों को क्वारंटीन में भेजा गया है। बता दें बीते दिनों महाराष्ट्र से सिडकुल में सामान लेकर आये शाहजहांपुर निवासी ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया था उसकी कोरोना की जांच कल पाॅजिटीव आई थी। जिसके बाद रूद्रपुर में हड़कम्प मचा हुआ है। बताया जाता है कि कोरोना सक्रमित ट्रक चालक सिडकुल स्थित दो कम्पनियों में महाराष्ट्र से कच्चा माल लेकर आया था। उसने दोनों फैक्ट्रियों में माल की डिलीवरी भी दे दी थी। बाद में उसके पकड़ लिया गया। चालक में कोरोना की पुष्टि के बाद फैक्ट्री कर्मियों के साथ ही पूरे सिडकुल में हड़कम्प मचा है। एहतियातन दोनों फैक्ट्रियों में काम बंद कर दिया गया है। इन कम्पनियों में उत्पादन शुरू हो चुका था। बताया गया है कि सीसी टीवी फुटेज निकालने पर पता चला कि ट्रक चालक फैक्ट्री में कई लोगों के संपर्क में आया था। जिन लोगों के संपर्क में ट्रक चालक आया था उन्हे ंक्वारंटीन किया जा रहा है। दोनों फैक्ट्रियों को आज सेनेटाइज भी किया गया। ट्रक चालक में कोरोना की पुष्टि के बाद दोनों फैक्ट्रियों के कर्मचारी दहशत में हैं। इन फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग जिन कालोनियों में रह रहे हैं वहां के लोगों में भी हड़कम्प मचा हुआ है।