करेंट से युवक की मौत
ट्रैक्टर की धुलाई करते समय करंट की चपेट में आया युवक, परिजनों में मचा कोहराम
गदरपुर (उद संवाददाता)। ट्रैक्टर की धुलाई करने के दौरान प्रवाहित करंट की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम महतोष निवासी अकबर अली का 30 वर्षीय पुत्र अहमद अली ग्राम संजय नगर में प्रिंस ब्रिक फील्ड पर ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था। रविवार को सुबह करीब 9 बजे अहमद अली विद्युत चालित मोटर से ट्रैक्टर की धुलाई कर रहा था। ट्रैक्टर की धुलाई करने के उपरांत जब अहमद अली ने विद्युत चालित मोटर के स्विच को बंद करना चाहा तो वह अचानक करंट की चपेट में आ गया जिसके परिणाम स्वरूप अहमद अली अचेत हो गया। अहमद अली की चीख सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने उसको विद्युत के प्रभाव से अलग किया। करंट के प्रवाह के चलते अहमद अली अचेत हो गया था आनन-फानन में अहमद अली को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। अहमद अली की करंट लगने से मौत होने की सूचना परिजनों को हुई तो उन में कोहराम मच गया। परिजन मृतक अहमद अली के शव को अपने घर ले आए।।इस बीच किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिस पर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, महतोष पुलिस चैकी के उप निरीक्षक ललित बिष्ट एवं एलआईयू उप यूनिट के प्रभारी मोहम्मद रिजवान खान के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक अहमद अली के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली और उसके शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। मृतक अहमद अली अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र सहित अन्य परिजनों को रोता भी लगता छोड़ गया है।