पंजाब, हरिद्वार, रामनगर, नानकमत्ता गया था कोरोना पीड़ित परिचालक,पत्नी सहित नौ लोग क्वारंटीन

रेड जोन में आवागमन पर उठ रहे सवाल

0

मरीज को भेजा सुशीला तिवारी,पत्नी सहित नौ लोगों को किया गया क्वारंटीन
रूद्रपुर/बाजपुर(उद संवाददाता)। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आज प्रशासन ने पूरे मौहल्ले की नाकेबंदी कर उसे सील कर दिया। इसके साथ ही कोरोना पीड़ित मरीज की पत्नी सहित नौ लोगों को रूद्रपुर में क्वारनटीन कर दिया है। एसएसपी डा- बरिन्दरजीत सिंह ने यहां पहुंच कर अधिकारियों को निर्देश देते हुये लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती के साथ पालन कराने के निर्देश दिये। उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में उस वत्तफ़ हड़कम्प मच गया जब प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रें में आवश्यक सामग्री पहुंचाने वाले वार्ड नम्बर 13 राजीव नगर मौहल्ला निवासी एक ट्रक परिचालक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। बाजपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं आरेंज कैटेगिरी से ग्रीन कैटेगिरी में आने से दो दिन पहले ही जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने से जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। जिले में अब तक 5 मरीजो में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। जिसमे से 4 मरीज ठीक हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गये है। उधमसिंहनगर जिले में पिछले 26 दिन से कोई मरीज नहीं मिला था। जबकि बुधवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज होने की पुष्टि होने से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य वीभग में हड़कंप मचा हुआ है। ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर नगर पालिका क्षेत्र निवासी 53 वर्षीय ट्रक परिचालक कोरोना पजिटिव पाया गया है। वह बाजपुर में पत्नी के साथ रह रहा था। उसे आज सुशील तिवारी अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि उसकी पत्नी सहित नौ लोगों को रूद्रपुर क्वारनटीन किया गया है। बाजपुर में कोरोना पाजिटिव का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व एक अप्रैल को बरहैनी में हल्द्वानी निवासी जमाती पकड़ा गया था, जो बाद में पजिटिव पाया गया। संक्रमित व्यक्ति मूल रूप से काशीपुर के महुआखेड़ागंज का रहने वाला है। अभी बाजपुर में रह कर एक ट्रक पर सहायक के रूप में कार्य कर रहा था। 20 अप्रैल को रुद्रपुर से सामान लेकर हिमाचल प्रदेश के कालेआम क्षेत्र में रामपुर निवासी चालक संदीप के साथ गया था। बताया जाता है कि वह पंजाब, हरिद्वार, रामनगर, नानकमत्ता से 25 अप्रैल को बाजपुर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगाें द्वारा उसके बाहर से आने की सूचना 112 में कॉल कर दी गयी थी। जिसके बाद 27 अप्रैल को पुलिस मरीज के घर पहुंची और स्वास्थ्य टीम को इसकी सूचना दी। जबकि युवक 28 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच कराने पहुंचा । कोविड -19 नोडल अधिकारी डॉक्टर अविनाश ऽन्ना का कहना हैै कि ट्रक परिचालक युवक हरिद्वार से नानकमत्ता और फिर रामनगर से बाजपुर आया था। उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी भेज दिया गया है। एसएसपी डा- बरिन्दर जीत सिंह ने आज बाजपुर पहुंच कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही राजीव नगर मौहल्ले को पूरी तरी बैरीकेटिंग कर सील कर दिया है। इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा पूरी मौहल्ले को सैनिटाईज कर दिया है।

रेड जोन में आवागमन पर उठ रहे सवाल
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। बाजपुर में कोरोना पॉजिटिव के मिलने के बाद से आम जनमानस में चर्चा हो रही है कि रेड जोन में शामिल हरिद्वार में जाने वाला कोई व्यक्ति बिना जांच के ग्रीन जोन या ओरेन्स जोन में कैसे आने दिया जा रहा है। यदि प्रशासन रेड जोन में जाने या वहां से आने वाले की सख्ती से मॉनिटरिंग करती तो शायद उक्त कोरोना पॉजिटिव बाजपुर में नही आ पाता। समय रहते ही उसे कोरोना अस्पताल में भेजा जा सकता था। ऐसे मे ट्रक परिचालक की ट्रेवल हिस्ट्री को लेकर आम जनता इसे प्रशासन की बड़ी चूक मान रहा है। वहीं जनपद की सीमा पर यातायात व्यवस्था की मॉनिटरिंग पर भी सवाल उठ रहे है। बहरहाल प्रशासन अब कोरोना मरीज से सम्पर्क में आये लोगो की डिटेल ऽंगालने में जुट गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.