विधायक शुक्ला ने कई गांवों में कराया सेनेटाइजेशन

0

विधायक शुक्ला ने कई गांवों में कराया सेनेटाइजेशन
किच्छा(उद संवाददाता)। स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल स्मारक ट्रस्ट की ओर से किच्छा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कराने के 24वें दिन ग्राम अंजनिया, पंतपुरा, दोपहरिया, सतुइया, भंगा, शंकर फार्म क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने छिड़काव कराया। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र की जनता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन का पूर्णतया पालन किया जा रहा है। क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल स्मारक ट्रस्ट द्वारा लगातार विगत 24 दिनों से क्षेत्र के अलग-अलग वार्डाे, ग्राम सभा क्षेत्रों, गली, मोहल्लों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव उनकी देख-रेख में हो रहा है। कहा कि कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र इलाज घरों में रहते हुए आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। विधायक शुक्ला ने बताया कि विगत 24 दिनों से दो गाड़ियों से पूरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार सेनेटाइजिंग का काम छिड़काव के द्वारा करते हुए उनके द्वारा लोगों को घरों मे रहकर लाॅक डाउन का पूर्णतया पालन करते हुये समाजिक सहयोग की अपील कर रहे है। छिड़काव के दौरान रविंदर गंगवार, बृजेश लोधी, मनीष शुक्ला, उदयवीर, कमल कुमार, विपिन शर्मा, खेम करण कश्यप, गौरी शंकर, संजय यादव, बंटी खुराना ,हरविंदर सिंह चुग, रोशन अरोरा, राजीव चैधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में सहयोग किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.