बड़ी खबर..प्रधानमंत्री कल मुख्यमंत्रियों से करेगे बात,कई राज्य बढ़ाना चाहते हैं लाॅकडाउन
नई दिल्ली(उद ब्यूरो)।लॉकडाउन 2.0 खत्म होने में करीब हफ्ते भर का समय बाकी है. ऐसे में अपने घरों में बैठे लोग 3 मई का इंतजार कर रहे हैं ताकि लॉकडाउन खत्म हो और वो अपने घरों से बाहर निकलें.हालांकि इस बीच दिल्ली सरकार का कहना है कि वो अपने राज्य में 16 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाना चाहती है। इसके बाद महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब और ओडिशा ने भी अपने-अपने राज्यों में तीन मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत दिया है। इन राज्यों में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। कल यानी 27 अप्रैल को पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर लाॅकडाउन और जाता स्थितियों पर चर्चा करेंगे।इसके अलावा गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक का कहना है कि वह केंद्र सरकार के आदेश का पालन करेंगे। असम, केरल और बिहार का कहना है कि वह सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद फैसला लेंगे।तेलंगाना अकेला ऐसा राज्य है जिसने लॉकडाउन की अवधि को सात मई तक के लिए बढ़ा दिया है। वह इस अवधि के खत्म होने से दो दिन पहले आगे का फैसला लेगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक अहम बयान दिया है. सीएम ने रविवार को फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि फिलहाल राज्य में लॉकडाउन खत्म करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. सीएम ने कहा कि 3 मई के बाद लाकडाउन खत्म होगा या नहीं इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. संयम बरने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई रमजान के महीने में अपने घरों में रहकर ही इबादत करें