नदियों में दवा डालकर मछलियों का अवैध शिकार
गदरपुर(उद संवाददाता)। लाॅक डाउन का फायदा उठाकर कुछ लोगों द्वारा क्षेत्र से बहने वाली नदियों में दवा डालकर मछलियों का अवैध रूप से शिकार किया जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में ग्राम पंचायत बरीराई के अंतर्गत ग्राम पिपलिया नंबर 2 के पास से बहने वाली भाखड़ा नदी में कुछ लोगों द्वारा दवा डालकर अवैध रूप से मछलियों का शिकार किया जा रहा है जिसकी जानकारी होने पर जागरूक ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर महतोष पुलिस चैकी से पहुंचे सिपाहियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की लेकिन नदी में दवा डालने वाले लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी, जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए दवा इत्यादि डालकर मछलियों का शिकार न करने की हिदायत दी गई। बता दें कि वर्तमान में चल रहे लाॅक डाउन के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा अवैध रूप से मछलियों एवं अन्य जीव-जंतुओं का धड़ल्ले से शिकार किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा नदियों में दवा डालकर मछलियों को मारा जाता है जिसके चलते मछलियों के साथ-साथ अन्य मित्र जीव भी असमय काल का शिकार हो रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने ग्रामीणों को हिदायत दी है कि वह नदियों में किसी भी प्रकार की ऐसी दवा का इस्तेमाल न करें जिससे किसी प्रकार की हानि हो। उन्होंने कहा कि अगर जांच पड़ताल में ऐसे व्यक्ति के बारे में पता चलता है तो उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।