स्वंय सेवी संगठनों के साथ डीएम की बड़ी बैठक

फूड्स पैकेट एवं खाद्य समाग्री वितरण करने को लेकर डीएम ने दिये दिशा निर्देश

0

रूद्रपुर( उदसंवाददाता)।  जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद में स्वंय सेवी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के फलस्वरूप प्रभावित आम जन मानस को स्वंय सेवी संगठनो एवं एनजीओ द्वारा फ्रुड्स पैकेट एवं खाद्य समाग्री वितरण करने को लेकर कलक्टेªट सभागार में विचार विमर्श बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने खाद्य समाग्री एवं अन्य आवश्यक जीवन रक्षक समाग्री वितरण प्रणाली को और मजबूत एवं पारदर्शी  बनाने के लिये भारतीय रेड क्रांस सोसाईटी को कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्वंय सेवी संगठनो को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो वे रेड क्रांस से समन्वय स्थापित करे। उन्होने रेड क्रांस को होम क्वारन्टीन किये गये लोगो को खाद्य सामाग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को रेड क्रांस सोसाईटी की दस सदस्यों की टीम गठित करने के भी निर्देश दिये ताकि रेड क्रांस एवं एनजीओ विभिन्न स्वंय सेवी संगठनो द्वारा किये गये कार्यो की देख-रेख करें। उन्होने सभी तहसीलो में भी रेड क्रांस की तीन सदस्य सब डिबिजन टीम गठित करने के भी निर्देश दिये। उन्होने सभी स्वंय सेवी संगठनो से कहा कि राहत सामाग्री वितरण के समय किसी भी व्यक्ति की फोटोग्राफी न की जाय। उन्होने स्वंय सेवी संस्थाओं से आम जन को हाईजीगं कीट, सैनेटाइजर व मास्क वितरण करने के भी अपील की। उन्होने कहा कि समाज सेवा के लिये सभी का स्वागत है। इस अवसर पर एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह, प्रशिक्षु आईएएस विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही सहित स्वंय सेवी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.