नवोदय विद्यालय और अभिभावकों ने चुघ का जताया आभार
नवोदय विद्यालय और अभिभावकों ने चुघ का जताया आभार
रूद्र्रपुर(उद संवाददाता)। लाॅकडाउन में दिल्ली में फंसे जवाहर नवोदय विद्यालय के 23 बच्चों को प्रशासन के सहयोग से रूद्रपुर लाने पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने भाजपा पूर्व जिला महामंत्री एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ का आभार व्यक्त किया है। बता दें पढ़ाई के लिए रूद्रपुर नवोदय विद्यालय से 23 छात्र केरल गये हुए थे। जो केरल से लौटने के बाद लाॅकडाउन में दिल्ली में फंस गये। जिससे अभिभावक परेशान थे। बच्चों के अभिभावक लगातार विद्यालय प्रशासन से बच्चों को वापस रूद्रपुर लाने की मांग कर रहे थे। इसी बीच मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा जिला महामंत्री भारत भूषण चुघ ने इसके लिए प्रयास शुरू किये और जिला प्रशासन से वार्तालाप किया। जिसके बाद प्रशासन के सहयोग से 22 अप्रैल को दिल्ली में फंसे हुए सभी 23 छात्रों को रूद्रपुर वापस लाया गया। बच्चों को यहां लाने में अहम भूमिका निभाने पर विद्यालय प्रशासन व अभिभावकों ने पत्र लिखकर चुघ का आभार प्रकट किया है। विद्यालय के प्राचार्य सी पी सिंह ने पत्र में लिखा कि जवाहर नवोदय विद्यालय से 23 छात्र- छात्राएं माइग्रेशन नीति के तहत अध्ययन करने जवाहर नवोदय विद्यालय झडुक्की, केरल गए थे। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सम्पूर्ण देश में लागू किए गए लाॅकडाउन के कारण जफ्फरपुर में एक माह से वहीं पर रुके हुए थे। समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने अभिभावकों के आग्रह करने पर जिला प्रशासन से दिल्ली से रुद्रपुर तक आने की अनुमति के पास बनवाने में मदद की । जिसके बाद समस्त छात्र-छात्राएं सकुशल रुद्रपुर पहुंच सके।