यूपी से चोरी छिपे आये मौलवी को पकड़ा

ग्राम प्रधान के बुलावे पर मुरादाबाद से पहुंचा था मौलवी,पुलिस ने आईसोलेशन वार्ड में भेजा, ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों पर मुकदमा

0

यूपी से चोरी छिपे आये मौलवी को पकड़ा
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। यूपी से एक मौलवी कुछ लोगों की मदद से उत्तराखण्ड की सीमा में पहुंच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौलवी को आईसोेलेट करने के साथ ही मामले में मौलवी और ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ लाॅकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है। जानकारी के मुताबिक बगवाड़ा चैकी पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि जिला मुरादाबाद से रहीस नाम का एक मौलवी चोरी-छिपे यूपी रोड मलसी ग्राम के रास्ते घुसकर ग्राम भमरौला की मस्जिद की तरफ आया है। जिस पर चैकी इंचार्ज नवीन बुधानी, चंद्रप्रकाश बवाड़ी सहित अन्य पुलिस कर्मियों एवं क्वारंटीन टीम ने उसकी खोजबीन शुरू की गई।मलसी के पुलिस सारथियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त मौलवी को गांव में प्रवेश कराने पर ग्राम प्रधान बमरौली व एक अन्य स्थानीय की भी संलिप्तता पाई गई । खोजबीन पर मलसी ड्रम फैक्ट्री के पास मौलवी रहीस हसन को पुलिस ने पकड़ लिया। उसने पूछताछ में बताया कि वह ग्राम ग्राम मैनाठेर मुरादाबाद का निवासी है। ग्राम भमरौली की मस्जिद में नमाज पढ़ने हेतु ग्राम प्रधान जियाउर रहमान उर्फ जियालु ने उसे बुलाया था। उसे पुलिस सारथी द्वारा बैरियर पर रोके जाने पर ग्राम प्रधान व एक स्थानीय युवक सारिक खान द्वारा उसकी मदद की गई। ग्राम प्रधान एवं उक्त युवक द्वारा मौलवी को बैरियर पर छोड़े जाने के लिए पुलिस सारथियों पर दबाव डाला। पुलिस ने मौलवी द्वारा लाॅकडाउन का उल्लंघन कर गांव में जबरदस्ती घुसने तथा ग्राम प्रधान जियाउर रहमान व सारिक खान द्वारा उक्त मौलवी की मदद कर प्रशासन को गुमराह करने के आरोप में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही एहतियातन मौलवी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.