गदरपुर में खुला बाजार, प्रशासन में मचा हड़कम्प
बाजार खुलने से सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
गदरपुर में खुला बाजार, प्रशासन में मचा हड़कम्प
गदरपुर(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस को देखते हुए गृहमंत्रालय के आदेशानुसार दूरदर्शन के माध्यम से टीवी चैनलों पर हर राज्य में विभिन्न दुकानों को खोलने के आदेश आ गये थे, जिसको देखते हुए कुछ व्यापारियों ने उतावला पन दिखाते हुए सोशल नेटवर्किग(व्हासटप) के माध्यम से सभी व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों को खोलने के संदेश दे दिये गए जिससे नगर के व्यापारियों द्वारा शनिवार को अपने-अपने प्रतिष्ठानों को खोल दिया गया। प्रतिष्ठान खुलते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया और तहसील प्रशासन के अधिकारियों फवारा व्यापारियों की दुकानों को बंद करवाया गया। तहसील के अधिकारी अनिल सिन्हा ने बताया कि गृहमंत्रालय के आदेश के बाद राज्य के मुख्यमंत्रियों को पत्र द्वारा अवगत कराया जाता हैं, जिससे राज्य सरकार जिले प्रशासन को इसके लिए सूचित करता हैं। जिले के जिलाधिकारियों के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन दिया जाता हैं व एसडीएम की देख-रेख में ही पालिका प्रशासन को अवगत कराया जाता है, जिसके उपरांत पालिका प्रशासन नगर के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सूचित करता है। इसके बाद ही व्यापारियों को दुकानों को खोलने के लिए अनुमति दी जाती हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया ने बताया कि मेरे द्वारा एसडीएम एपी बाजपाई से बातचीत के दौरान ही दुकानों को खुलवाने के आदेश व्यापारियों को दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में व्यापार मंडल अध्यक्ष सेतिया से कहा गया था कि शनिवार को बाजार बंद रहता है, जब तक जिलाधिकारी से जिन प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गयी है उन्हीं दुकानों को खुलवाया जाये और अग्रिम आदेश आने तक अन्य कोई प्रतिष्ठान को न खुलवायें, लेकिन इसके बाद भी सभी प्रकार की दुकानों को खुलवाया गया। जिसें बाद में बंद करा दिया गया। इस संबंध में एसडीएम बाजपुर एपी बाजपेई द्वारा भी व्हासटप पर गृहमंत्रालय द्वारा जारी पत्र में यह बताया गया है कि छोटे कस्बों (रुरल) में ही दुकानों को पूर्णतः खोलने की जानकारी दी गयी हैं न कि शहरी इलाकों में दुकान खोलने के आदेश नही है। तहसीलदार भुवन चन्द्र आर्य से बाजार खुलने के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा पूरा बाजार खोलने का कोई आदेश नही है, जिन दुकानों को खोलने का आदेश डीएम द्वारा दिया गया हैं वे ही दुकानें समयानुसार खुलेगी।