कार में अवैध शराब ले जाते दबोचा
कार में अवैध शराब ले जाते दबोचा
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने लाॅक डाउन के दौरान वाहन चेकिंग करते कार में अवैध शराब ले जाते एक व्यक्ति को पकड़ लिया। यह जानकारी देते हुए बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि कोरोना आपदा को लेकर थाना क्षेत्र की आउटर सीमा सील की गई है। इस दौरान एसआई मनोज यादव व संजीत राठौर साथी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल परवेज खान, संजय, महिला कांस्टेबल परमजीत व संतोष के साथ थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रहे थे। इंदिरा नगर रेलवे क्राॅसिंग में चेकिंग के दौरान कार संख्या यूपी 04 सी 6002 दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर जब कार चालक ने वापस लौटने की कोशिश की तो संदेह होने पर पुलिस टीम ने पीछा कर कार को पकड़ लिया और उसमें सवार चालक को वाहन से उतार कर पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम पता लाइन नंबर 14 आजाद नगर निवासी शफीक पुत्र रहीश अहमद बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर उसमें 55 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद हुए। पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर चालक शफीक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष सुशील ने बताया कि शफीक के पूर्व आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है साथ ही उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध शराब की तस्करी में शफीक के कुछ अन्य साथियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं उनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।