अक्षय तृतीया पर बंसल ज्वैलर्स ने दिया घर बैठे ज्वैलरी खरीद का आफर

ग्राहकों के लिए लाॅंच की वेबसाइट, लाॅकडाउन के बाद ले सकते हैं डिलीवरी

0

अक्षय तृतीया पर बंसल ज्वैलर्स ने दिया घर बैठे ज्वैलरी खरीद का आफर
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। अक्षय तृतीया पर आभूषणों की खरीददारी करने वालों को लाॅकडाउन में अब निराश नहीं होना पड़ेगा। शहर के प्रतिष्ठित शोरूम बंसल ज्वैलर्स ने ग्राहकों के लिए घर बैठे ज्वैलरी पसंद करने और बुक कराने की व्यवस्था की है। बुक करायी गयी ज्वैलरी की डिलीवरी ग्राहकों को लाॅकडाउन के बाद की जायेगी। अक्षय तृतीया पर हर बार बंसल ज्वैलर्स शोरूम में धनतेरस जैसा माहौल होता है। दरअसल अक्षय तृतीयापर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इस बार अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को पड़ रही है। लाॅक डाउन के चलते इस बार ज्वैलरी शोरूम बंद हैं। ऐसे में इस दिन सोना चांदी खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए बंसल ज्वैलर्स ने विशेष इंतजाम किये हैं। ग्राहकों की मांग को देखते हुए बंसल ज्वैलर्स ने लाॅक डाउन के दौरान ही अपनी बेबसाइट www.bansaljewellers.com लाॅंच की है। बेबसाइट की लाॅंचिंग डायमण्ड किंग घनश्याम भाई ढोलकिया के कर कमलों से देश के 400 ज्वैलर्स के सामने जूम क्लाउड मीटिंग एप पर की गयी। इसके लिए ग्राहकों को फोन कर उनका हाल चाल जानने के उपरांत इस बेबसाइट के बारे में भी बताया जा रहा है। ग्राहक अपनी पसंद की कोई भी ज्वैलरी पसंद कर सकता है और बुक कर सकता है। ग्राहकों को अभी केवल 50 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा। बुकिंग वर्तमान रेट पर ही होगी। लाॅकडाउन खुलने के बाद रेट बढ़ने की स्थिति में भी बुकिंग के समय का ही रेट लगेगा। डिलीवरी के समय ज्वैलरी पसंद ना आने पर सात दिन के भीतर एक्सचेंज करने की भी सुविधा दी जायेगी। बंसल ज्वैलर्स के स्वामी प्रदीप बंसल ने बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि उनका ध्येय है। अक्षय तृतीया पर लाॅकडाउन के चलते भले ही ज्वैलरी शो रूम न खुलें लेकिन उनके शोरूम ने ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की है। उन्होंने ग्राहकों से आफर का लाभ उठाने की अपील की है।

मात्र चार दिन में वेबसाइट को धरातल पर उतारा

रूद्रपुर। बंसल ज्वैलर्स के स्वामी प्रदीप बंसल ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान वेबसाइट का विचार आया और मात्र चार दिनों में इसकी लाॅंचिंग कर दी गयी। घनश्याम भाई ढोलकिया ने भी इसके लिए प्रोत्साहित किया जिसके फलस्वरूप दीपांशु बंसल और रजत बंसल ने दिन रात लगकर इसे फलीभूत कर दिया। उन्होंने ग्राहकों से इस वेबसाइट का लाभ लेते हुए अपनी पसंद की ज्वैलरी घर बैठे खरीदने का आग्रह किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.