राशन न होने की झूठी शिकायतों पर कराया मुकदमा
गदरपुर(उद संवाददाता)। कोरोनावायरस जैसी जानलेवा बीमारी के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जहां शासन प्रशासन हर सुविधा मुहैया कराने के लिए जी जान से जुड़ा हुआ है वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खाद्य सामग्री की जमाऽोरी करने के चक्कर में हैं अपने लालची प्रवृत्ति से मानवता को भी तार-तार करते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे ही एक मामले में तहसील प्रशासन द्वारा घर में राशन ना होने की झूठी शिकायतों की जांच किए जाने पर संबंधित ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हुआ यूं कि तहसील क्षेत्र गदरपुर के ग्राम चकरपुर की महिलाओं द्वारा तहसील परिसर में जाकर बाउंड्री में लगे लोहे की गेट को खोलकर राशन किट दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा मचाया गया। महिलाओं द्वारा राशन किट दिए जाने की मांग पर लेखपाल मंजू बिष्ट, पीआरडी गीता और मित्र पाल द्वारा मौके पर जाकर मधु पत्नी पंकज अरोरा, ओमवती पत्नी भागीरथ के घर जाकर देख तो उनके घर में पर्याप्त मात्र में राशन मौजूद पाया गया जबकि उत्तफ़ महिलाओं द्वारा घर में राशन न होने की शिकायत की गई थी, जो जांच पड़ताल में झूठी साबित हुई। ऐसे ही एक अन्य मामले में गदरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मजरा शीला के अंतर्गत सावन कृपाल रूहानी मिशन आश्रम के पास रहने वाले राम सिंह पुत्र कर्ण सिंह एवं मंगत सिंह द्वारा पांच लोगों के घर में खाने का राशन न होने पर आपदा कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई गई कंट्रोल रूम से ग्रामीणों द्वारा राशन ना होने की शिकायत की जांच किए जाने पर संबंधित शिकायत कर्ताओं के घरों पर भी पर्याप्त मात्र में खाद्यान्न पाया गया जिस पर लेऽपाल सतपाल बाबू द्वारा पूरे मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी बाजपुर एपी बाजपेई एवं तहसीलदार भुवन चंद को दी गई। उप जिलाधिकारी बाजपुर एपी वाजपेई के निर्देश पर लेखपाल सतपाल बाबू द्वारा रामसिंह पुत्र कर्म सिंह एवं मंगत सिंह केखिलाफ थाना गदरपुर में शरीर शॉप पर कार्रवाई की मांग की गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामित लोगों केखिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।