कोरोना से आधी जंग जीती,23 मरीज हुए ठीक

0

कोरोना से आधी जंग जीती,23 मरीज हुए ठीक
देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर धीरे धीरे कम होता जा रहहा है। पिछले दो दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया। बुधवार को चार और मरीज ठीक हो गए, इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इनमें जनपद नैनीताल के तीन व ऊधमसिंहनगर जिले का एक मरीज शामिल है। इस तरह प्रदेश कोरोना की मौजूदा की आधी जंग जीत चुका है। राज्य में कोरोना संक्रमित कुल 46 मरीजों में से 50 फीसद यानि 23 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। बुधवार को 214 सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव आई हैं। एक माह पूर्व प्रदेश में कोरोना का पहला केस सामने आया था। बाद में यह संख्या बढ़कर 46 तक पहुंच गई। इनमें सबसे ज्यादा तादाद जमाती या उनके संपर्क में आए लोगों की है। बीते दो दिन से प्रदेश में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। यही नहीं, मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं। देहरादून जिले से अब तक 24 में से 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। नैनीताल में नौ मरीजों में से छह को छुट्टी मिल गई है। ऊधमसिंहनगर में संक्रमित पाए गए चारों मरीज अब ठीक हो चुके हैं। वहीं, पौड़ी में आया एकमात्र मरीज भी अब स्वस्थ है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 4275 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें से 3664 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वर्तमान में प्रदेश में 23 एक्टिव केस हैं। पौड़ी गढ़वाल में एक मरीज के बाद कोई नया मामला नहीं आया है। अल्मोड़ा भी इसी ओर अग्रसर है। यहां भी कोरोना का एक ही मरीज था, जो ठीक हो गया है। अभी सिर्फ हरिद्वार ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां 7 पाॅजिटिव केस हैं। शासन ने पौड़ी गढ़वाल को भी अब ग्रीन जोन में शामिल कर लिया है। पौड़ी में बीते 28 दिनों तक कोई मामला सामने न आने के बाद यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही यह देश के उन तीन जिलों में भी शामिल हो गया है जहां 28 दिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। पौड़ी गढ़वाल में 25 मार्च को दुगड्डा निवासी एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। पांच अप्रैल को यह युवक स्वस्थ हो गया। इसके बाद यहां कोई नया मामला सामने नहीं आया। वहीं, अल्मोड़ा में भी फिलहाल कोरोना को कोई मरीज नहीं है। यह भी अब ग्रीन जोन में आने की राह पर है। वहीं, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी में अभी तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। ये पहले से ही ग्रीन जोन में हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.