एसएसपी ने ली ट्रांसपोर्टरों की बैठक

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कोरोना की रोकथाम के दृष्टिगत एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह की अध्यक्षता में जनपद के ट्रांसपोर्टरों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में लाॅकडाउन के दौरान जनपद की सीमा से बाहर के प्रदेश में खड़े भार वाहनो को लाने के लिये जनपद से जाने वाले ट्रकों में ड्राइवर के साथ दूसरा ड्राइवर भेजेंगे। ट्रक चालकांे को अपने परिवार की तरह रखकर कोराना से बचाव के लिये माॅस्क, ग्लबस व सेनेटाईजर भी देगें। ड्राइवर के रहने हेतु कम्पनी में ही अलग से रहने की व्यवस्था करेगें। बाहर भेजने से पहले भली-भाॅति ब्रीफ कर हाॅट-स्पाट की जानकारी दंे। कम्पनी द्वारा ड्राइवर को खाने पीने की समस्त व्यवस्थाये प्रदान की जायेगी, ड्राइवर द्वारा रास्ते में कही भी खाने-पीने के लिये नही रूकेगा। ड्राइवर का दायित्व होगा कि बार्डर पर अपना मेडिकल परिक्षण करायेगा तथा मेडिकल परीक्षण में किसी प्रकार भी अनफिट पाये जाने पर ड्राइवर बार्डर पर ही उतर जायेगा तथा दूसरा ड्राइवर ट्रक को आगे लेकर जायेगा इसके अतिरिक्त फैक्ट्री में प्रवेश करने से पूर्व सही प्रकार से स्वयं को तथा भार वाहन को सेनेटाईज करायेगा, तदोपरान्त ही फैक्ट्री में प्रवेश करेगा। कोई भी ड्राइवर किसी अन्य सवारी को बैठाकर नही लायेगा पूर्व में यह भी संज्ञान में आया है कि ट्रक ड्राइवरों द्वारा सवारियों को रास्ते में छोड़ देना प्रकाश में आया है। ऐसा प्रकरण संज्ञान में आने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.