लाॅकडाउन के बाद भी बरतनी होगी जरूरी सावधानियांः चुघ
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। जनमानस सेवा संस्था के संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लाॅकडाउन के बाद भी जरूरी सावधानियां बरतने के लिए सरकार से अपील की है। चुघ ने जारी बयान में कहा कि आज से एक महीने दो महीने बाद भी हमे खाने-पीने की वस्तुओं जैसे सब्जी, फल, नमकीन, जूस, कुल्फी, चाट, मौसमी खाद्य,पेय पदार्थ आदि सामग्री को बेचने वाली चलती फिरती दुकानों, ठेलियों, फेरी वालों पर सामग्री विक्रेता का पूरा वास्तविक नाम, मोबाइल नंबर, पता स्पष्ट लिखा हुआ फ्लेक्स प्रिंट बैनर या बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य किया जाना चाहिए। फेरी या ठेली वाला जिस थाना क्षेत्र में सामान बेच रहा है वहां से सत्यापित प्रपत्र उसके पास होना चाहिये ताकि खरीददार को जानकारी हो कि उसने खाने का कौन सा सामान किससे लिया है । यह जानना प्रत्येक क्रेता का मौलिक अधिकार भी है। चूंकि ऐसे विक्रेता अस्थाई होते हैं इनका कोई पता ठिकाना नहीं रहता। ऐसे में खाने-पीने क कोई वस्तु को लेकर मिलावट या बीमारी का अंदेशा होने पर व्यक्ति विशेष के बारे में जानकारी हासिल करना प्रशासन के लिए आसान होगा। वर्तमान परिदृश्य में संक्रमण फैलने की स्थिति में इसे लागू किया जाना अब अतिआवश्यक प्रतीत हो रहा है जिससे जबाबदेही तय की जा सके।