पुलिस टीम ने तीन शराब भट्टीयों में की छापेमारी

भारी मात्रा में कच्ची शराब व उपकरण किये बरामद

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर स्थित अवैध शराब की भट्टियों पर औचक छापेमारी की और शराब भट्टियों व हजारों लीटर लाहन को नष्ट कर मौके से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण कब्जे में लिए। जानकारी के अनुसार एसआई मनोहर चंद साथी पुलिसकर्मियों के साथ गत दिवस गश्त पर थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ग्राम रायपुर स्थित डिमरी नदी के किनारे पहुंची जहां कुछ लोग नदी किनारे बनाई गई अवैध शराब भट्टी में शराब बना रहे थे। पुलिस टीम को देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद शराब भट्टियों को व हजारों लीटर लाहन नष्ट कर दिया तथा मौके से पुलिस ने रबड़ की ट्यूब में मौजूद करीब 70 लीटर कच्ची शराब वह शराब बनाने के उपकरण को अपने कब्जे में ले लिये। पुलिस ने जांच के पश्चात शराब बना रहे दो लोगों चीनी मिल के पास ग्राम कैमरा बिलासपुर निवासी सोमपाल उर्फ सोनू पुत्र मुख्तयार सिंह व बिंदु खेड़ा निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र फौजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य मामले में एसआई मनोहर चन्द की अगुवाई में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर से जानकारी मिलने पर पश्चिम बिंदुखेड़ा से जयनगर जाने वाले मार्ग पर स्थित डिमरी नदी के किनारे एक अन्य स्थान पर औचक दबिश दी जहां कुछ लोग अवैध शराब भट्टी पर शराब बना रहे थे। पुलिस ने मौके से चार लोगों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता बिंदु खेड़ा निवासी बलजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, अमरपाल सिंह पुत्र जीत सिंह, सुरजीत सिंह पुत्र भोला सिंह व कुलवंत सिंह पुत्र भगवान सिंह बताया। पुलिस ने मौके पर शराब भट्टियों सहित हजारों लीटर लहन नष्ट कर दिया तथा मौके से 140 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पकड़े गए चारों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इधर रम्पुरा चैकी प्रभारी कृष्ण गोपाल मठपाल ने गत दिवस गश्त के दौरान शांति काॅलोनी भदईपुरा में कल्याणी नदी के समीप अवैध शराब रहे एक व्यक्ति को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता भदईपुरा निवासी सूरजपाल उर्फ लक्खा पुत्र शिवचरण बताया। तलाशी लेने पर मोके से 80 लीटर अवैध शराब तथा शराब बनाने के उपकरण को अपने कब्जे में ले लिया तथा शराब भट्टी सहित सैकड़ों लीटर लाहन नष्ट कर दी। पुलिस ने सूरजपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.