कोरोना संक्रमित 6 मरीजों को किया डिस्चार्ज

0

हल्द्वानी, (उद संवाददाता)। सुशीला तिवारी अस्पताल के डाक्टरों की बदौलत हल्द्वसनी शहर के लिए यह राहत भरी खबर है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के डाक्टरों ने कोरोना वायरस से जंग जीतने में सफलता हासिल की है। जिसकी बदौलत आज 6 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। हल्द्वानी शहर में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल बन रहा था एसटीएच के डाक्टरों व मेडिकल कालेज प्रशासन ने ऐसे खबरों पर विराम लगाया है। प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने कहा कि जल्द अस्पताल में कोरोना के शेष 7 मरीज भी ठीक होकर डिस्चार्ज हो जाएंगे। डाक्टरों की पूरी टीम मरीजों के उपचार में जुटी है। एसटीएच के जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती ने बताया कि डिस्चार्ज होते समय सभी लोगों ने अस्पताल प्रशासन, डाक्टरों और स्टाफ का आभार जताया। इनमें चार बनभूलपुरा के रहने वाले हैं और तीन यूपी के अमरोहा के रहने ावले हैं। इन सभाी को क्वारंटाइन सेंटर मोतीनगर में रखा जाएगा। जहां कुछ दिनों बाद इनके स्वास्थ्य को देखकर इन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा। डिस्चार्ज हुए सभी लोगों ने एसटीएच के डाक्टरों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.