पैदल पीलीभीत जा रहे महिला पुरुष साधु को वापस बरहैनी पहुंचाया

0

गदरपुर( उद संवाददाता)। बरहैनी से पैदल चलकर पीलीभीत जा रहे एक महिला व पुरुष साधुओं के ग्राम सुख शांति नगर पहुंचने पर पुलिस प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए विशेष पुलिस अधिकारी अजीत शर्मा एवं मनोज कुमार द्वारा रोक कर पूछताछ के उपरांत पुलिस को सूचना दी गई जिस पर क्यूआरटी टीम की सहायता से महिला एवं पुरुष साधुओं को वापस बरहनी भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार थाना गदरपुर द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं ग्रामीणों को जागरूक किए जाने के उद्देश्य से नियुक्त किए गए विशेष पुलिस अधिकारी अजीत शर्मा एवं मनोज कुमार ने प्रात करीब 11 बजे एक महिला एवं पुरुष साधु को गूलरभोज की तरफ से पैदल गदरपुर की ओर जाते देखकर रोका और लाॅक डाउन के दौरान नियमों का पालन न किए जाने पर पूछताछ की। पूछताछ में पुरुष साधु ने अपना नाम रमेश चंद पुत्र जमुना प्रसाद निवासी मड़ैया खुर्द तहसील पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश बताया जिसके साथ में उसकी पत्नी सपना देवी भी थी। दोनों महिला एवं पुरुष साधु पिछले 5 वर्षों से बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के बरहैनी में हजीरा रोड पर शिव मंदिर में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि लाॅक डाउन के चलते खाने पीने के सामान की कमी को देखकर उन्होंने अपने घर पीलीभीत जाने की सोची थी और वह पैदल ही पीलीभीत जाने के लिए निकल पड़े थे। विशेष पुलिस अधिकारी अजीत शर्मा द्वारा दोनों साधुओं के बारे में गदरपुर पुलिस को अवगत कराया गया जिस पर कुछ समय उपरांत थाने से क्यूआरटी टीम के उप निरीक्षक जितेंद्र खत्री मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों महिला पुरुष साधुओं से पूछताछ के उपरांत उनको वापस बरहैनी भेजने की बात कही। दोनों महिला एवं पुरुष साधुओं के द्वारा अपने रहने एवं खाने-पीने की चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित रहने पर शिव मंदिर में ही रहने की सहमति जताए जाने पर क्यूआरटी टीम द्वारा उनको वापस बरहैनी भिजवा दिया गया। इससे पूर्व ग्राम वासियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए महिला एवं पुरुष साधुओं को फल एवं खानपान की वस्तुएं भी मुहैया कराई गई। इस मौके पर क्यूआरटी टीम के सिपाही बालम सिंह, विजेंद्र सिंह एवं प्रमोद सिंह के अलावा विशेष पुलिस अधिकारी बिजेंद्र सक्सेना, उप प्रधान प्रतिनिधि राजन गावड़ी, ग्राम पंचायत सदस्य ओमप्रकाश, सतपाल सिंह, सभा शंकर, संजीव कुमार एवं सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.