कोरोना को मात देने में उत्तराखंड तीसरे नंबर पर
देहरादून (उद संवाददाता)। कोरोना का कहर अब भी दुनिया भर में जारी है। दुनिया भर में लाखों लोग इसकी चपेट में हैं जबकि कई हजारों लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 19,984 हो गई है, जिसमें 15,474 सक्रिय हैं, 3870 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 640 लोगों की मौत हो गई है। लेकिन उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड कोरोना को मात देने वाला तीसरा राज्य है। कोरोना को रोकने में उत्तराखंड सरकार पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों का अहम योगदान रहा है और इसी कारण आज कोरोना को मात देने में उत्तराखंड तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर केरल और दूसरे नंबर पर उडीसा है। बात करें जिलों की तो पौड़ी जनपद में 28 दिन और अल्मोड़ा जनपद में 16 दिनों से कोरोना का नया पाॅजिटिव मामला नहीं आया है। केरल में 72.2 दिन, उड़ीसा में 39.8 दिनों में संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं, जबकि उत्तराखंड में यह दर 26.6 दिन है। प्रभारी सचिव डाॅ. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि केंद्र की ओर से लगातार कोरोना संक्रमित मामलों की मानीटरिंग की जा रही है। पौड़ी जनपद में एक ही मामला सामने आया था। दुगîóा का युवक स्पेन से लौटा था जिसमे कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था लेकिन वो जल्द स्वास्थ्य हो गया था और 28 दिनों से पौड़ी में कोरोना का नया मामला नहीं आया है। पौड़ी जिला ग्रीन जोन में शामिल होगा। अल्मोड़ा में 6 अप्रैल को पहला कोरोना का मरीज मिला था जो स्वथ्य हो चुका है और घर लौट गया है। वहीं पिछले 16 दिनों से अल्मोड़ा में भी नया मामला नहीं आया है। दोनों जिले आॅरेंज जोन में है। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार 28 दिन तक किसी जिले से कोई संक्रमित मामला नहीं आता है तो उसे ग्रीन जोन घोषित किया जाएगा। प्रदेेश में 7 जिले ग्रीन जोन में शामिल है। वहीं देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल रेड जोन में शामिल हैं।