देश में अब 19984 कोरोना मरीज
नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। देश में कोरोना के कुल संक्रमित मामलों की संख्या 19 हजार 984 हो गई है। अभी कुल एक्टिव केस 15 हजार 474 है और 3869 लोग डिस्चार्ज हुए है। वहीं अब तक 640 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में कोविड-19 के 64 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार सुबह 1,799 हो गयी है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे तक 64 नये मामले सामने आए, जिनमें अजमेर से 44, कोटा व टोंक से छह-छह, जयपुर से चार, जोधपुर से तीन व भरतपुर का एक मामला है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिक और 61 वे लोग हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया । गुजरात में कोरोना वायरस से पांच और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 95 हो गई है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि चार लोगों की मौत अहमदाबाद में हुई जबकि वलसाड के एक व्यक्ति की मौत सूरत के एक अस्पताल में हुई। उन्होंने बताया कि वलसाड के 21 वर्षीय व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर भी था। ओडिशा में भद्रक जिले के तीन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे ओडिशा में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 82 हो गई है।