किसान ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास

किसानों को गन्ने की पर्ची नहीं मिलने से हैं नाराज

0

किच्छा(उद संवाददाता)। गन्ना पेराई सत्र के समापन के नजदीक आने के बाद तक किसानों को चीनी मिल में गन्ना डालने के लिए पर्ची न मिलने से नाराज कांग्रेसी नेता एवं किसान रिजवान ने आज गन्ना सोसायटी पहुॅचकर दर्जनों किसानों के बीच खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों के बीच बचाव के बाद आत्मदाह को रोक दिया। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। विदित हो कि पेराई सत्र के समापन होने के नजदीक आने के बाद भी किसानों को गन्ना सोसायटी द्वारा पर्ची नहीं दी जा रही है। इससे किसानों का गन्ना खेत में सूख रहा है। इससे नाराज किसान एवं कांग्रेस नेता रिजवान आज गन्ना सोसायटी पहुॅचे। उन्होंने सोसायटी पर पर्ची दलालों को दिये जाने का आरोप लगाया। उनका आरोप था कि विगत कई दिनों से पर्ची न मिलने से नाराज किसान सोसायटी सचिव से गन्ना किसानो को पर्ची दिये जाने की मांग कर रहे थे। परन्तु किसानांे की अनसुनी करते हुए पर्ची सिर्फ दलालों तक पहुॅच रही थी जिसके चलते वास्तविक किसानांे का गन्ना खेतो में सूख रहा है। नाराज किसानों की मांग को लेकर रिजवान ने समिति के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया तथा आत्मदाह का प्रयास किया। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी। इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों ने आनन फानन में रिजवान को आग लगाने से रोक लिया।  इधर समिति सचिव एससी नवानी का कहना है कि मांग के अनुसार गन्ना किसानों को पर्ची जारी की जा रही है पिछले कई दिनों तक चीनी मिल के बंद रहने के कारण किसानों को पर्ची नही जारी की गयी थी। चीनी मिल के अधिकारियों से वार्ता की गयी थी ताकि पूर्व की भांति अंतिम समय में अधिक से अधिक किसानों का गन्ना चीनी मिल मे तौल कराया जा सके। वार्ता करते हुए मांग के बाद आज पर्ची जारी की जानी थी। उनका कहना था कि किसान रिजवान का आरोप बिलकुल निराधार है। उनके परिवार का लगभग 120 कुन्तल गन्ना अभी तक तुल चुका है तथा बाकी की पर्ची जारी की जा रही थी। खबर लिखे जाने तक किसान रिजवान के नेतृत्व में दर्जनों किसान चीनी मिल अधिशासी निदेशक से भेट करने चीनी मिल पहुॅच गये परन्तु भेंट नही हो पायी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.