विधायक ठुकराल ने गरीबों को बांटा राशन
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में आज विधायक राजकुमार ठुकराल ने गरीब परिवारों को राशन वितरित कियां इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया गया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन घोषित है। ऐसे में गरीब, असहायों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। केन्द्र और प्रदेश सरकार ऐसे लोगों को मदद पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीब जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा पीएम रिलीफ फंड से भी जरूरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सरकार निःशुल्क राशन देने के साथ साथ राशन कार्ड धारकों को कम दरों पर भी राशन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि यह समय धैर्य और संयम का है। जिन लोगों के सामने भी रोजी रोटी का संकट है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार के दिशा निर्देश पर प्रशासन हर जरूरतमंद को राशन और भोजन देने की कोशिशों में लगा हुआ है। साथ ही सामाजिक संगठनों के माध्यम से भी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचायी जा रही है। श्री ठुकराल ने कहा कि उनके स्तर से भी गरीब जरूरतमंदों की मदद का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कोरोना को हराने के लिए सभी से लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान भाजपा नेता राधेश शर्मा, पार्षद निमित शर्मा आदि भी मौजूद थे।