दिल्ली से पैदल आ रहे आठ युवकों को किया क्वारंटाइन
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। लाॅकडाउन के चलते रोजगार छिनने के बाद दिल्ली से पैदल घरों को वापस लौट रहे आठ युवकों को पुलिस ने स्वास्थ्य चेकअप कराने के बाद पंतनगर में क्वारंटीन के लिए भेज दिया। आठों युवक दो दिन से भूखे थे। पुलिस ने सभी को भोजन भी कराया। रविवार रात करीब 10 बजे सोनिया होटल के पास पुलिस को आठ युवक संदिग्ध अवस्था में पैदल जाते हुए नजर आये। जिस पर बगवाड़ा चैकी प्रभारी नवीन बुधानी समेत पुलिस टीम ने युवकों को रोक लिया और उनसे पूछताछ की जिस पर पता चला कि सभी युवक ग्राम सूरी काकड़ीघाट के मूल निवासी है। दिल्ली में वह नौकरी कर रहे थे। लाॅकडाउन के कारण रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया जिस कारण वह 15 मार्च को पैदल दिल्ली से अपने घरों क ेलिए चल दिये। युवकों ने बताया कि वह दो दिनों से भूखे हैं। जिस पुलिस ने रात में ही उनके लिए भोजन की व्यवस्था कराई। सभी को भोजन कराने के बाद उन्हें मेडिकल परीक्षण के बाद चिकित्सकों की सलाह पर पंतनगर कैम्पस में 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया।