करंट से झुलसे तीसरे ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। कपकोट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कफौली में करंट की चपेट में आने से लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए थे। वहीं गंभीर रूप से झुलसे तीसरे ग्रामीण भुवन कोरंगा ने गत रात्रि हल्द्वानी एसटीएच के आईसीयू में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन ग्रामीणों की मौत से क्षेत्रवासियों में गम का माहौल व्याप्त हो गया हैं। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्राथर्ना करते हुए जिला प्रशासन से तत्काल पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने व मुख्यमंत्री से परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। गौरतलब है कि ग्राम कफौली में बृहस्पतिवार को आंधी से क्षतिग्रस्त विद्युत लाईन के तार खींचते समय गांव के गोपाल जोशी और नवीन पांडे करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई थी। जबकि लाइनमैन राजू शाही समेत भास्कर जोशी, नवल पांडे, भुवन कोरंगा, दिनेश पांडे घायल हो गए थे। घटना के बाद पीड़ितों की तहरीर पर कपकोट पुलिस ने जेई और लाइनमैन के खिलाफ धारा 304ए का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.