व्यापारियों को मिली सफलता,3 मई तक नहीं होगी आनलाईन शाॅपिंग
नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। ई-काॅमर्स कंपनियों को फिलहाल पूरी राहत नहीं मिलेगी। अमाजोन, फ्लिपकार्ट जैसी तमाम ई-काॅमर्स कंपनियां 3 मई के बाद ही खुल पाएंगी। सोमवार से इन्हें कारोबार करने की इजाजत नहीं मिल रही है। बताते चलें कि 20 अप्रैल से केंद्र सरकार ने कुछ क्षेत्रों को लाॅकडाउन से रियायत देने का ऐलान किया है। इनमें तमाम क्षेत्रों के साथ ही ई-काॅमर्स को भी शामिल किया गया था। लेकिन अब केंद्र सरकार ने इन्हें बंद ही रखने का फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज इस बाबत जानकारी देते हुए कहा है कि 20 अप्रैल से खुलने वाले क्षेत्रों में ई-काॅर्मस कंपनियां शामिल नहीं हैं। मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लाॅकडाउन में ई-काॅमर्स कंपनियां के गैर-जरूरी सामानों की सप्लाई पर पाबंदी जारी रहेगी। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में 3 मई तक के लिए लाॅकडाउन बढ़ाया है। हालांकि सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ चीजों में रियायते दी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश के मुताबिक जिन सेवाओं और गतिविधियों को सोमवार से छूट दी जा रही है, उनकी एक नई सूची जारी की गयी है। ये छूट कल 20 अप्रैल से देश के उन इलाकों में लागू होगी, जहां कोरोना वायरस का प्रभाव नहीं के बराबर है,या जो कम प्रभावित इलाके हैं। जानकारों का कहना है कि शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्री समूह की एक बैठक हुई थी। बैठक के बाद कहा गया था कि बंद के दौरान कोई छूट गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही होगी। लेकिन राज्य सरकारें अपने तरीके से नियमों को सख्ती से भी लागू कर सकती हैं। सरकार ने ग्रामीण इलाकों में को-आॅपरेटिव क्रेडिट सोसायटी, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान, पानी की सप्लाई, बिजली और संचार से जुड़ी परियोजनाओं और गतिविधियों को छूट दी गई है।