एसबीएस महाविद्यालय स्टाॅफ ने सीएम राहत कोष में दिए पाँच लाख

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पाँच लाख से भी अधिक धनराशि मदद के रूप में दी है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कमल किशोर पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने मदद के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं। उन्होंने बताया महाविद्यालय प्राध्यापकों द्वारा जहां अपना 3 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है वही तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों द्वारा 2 दिन एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों द्वारा 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है। प्रो. पांडे ने बताया कि महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन से कुल घ्467736 मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए गए हैं इसी के साथ ही महाविद्यालय में संचालित स्वास्थ्य पोषित बी एड के शिक्षकों द्वारा 6263 रुपये एवं दीनदयाल कौशल केंद्र के शिक्षकों द्वारा घ्29948 सहयोग राशि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए गए। उन्होंने बताया महाविद्यालय द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल घ्503947 जमा कराए गए हैं। प्रो. पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है और आर्थिक रूप से भी समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए भी अब देश के लोग बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में महाविद्यालय प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का यह कदम सराहनीय है। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी इस नेक कार्य में आगे आने का आ“वान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.