प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के आसार

0

देहरादून(उद संवाददाता)। प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ता जा रहहा है। अगले तीन दिनों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की आशंका जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक उत्तराखंड में कहीं-कहीं विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली की गरज के साथ ओले गिर सिर सकते हैं। वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसके बाद अगले दो दिन बादल छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। हालांकि इस दौरान आंधी की संभावना नहीं है। वहीं, देहरादून में भी तेज हवा चलने के साथ ओले गिरने की आशंका है। रविवार और सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। इससे लगातार बढ़ रही गर्मी से निजात मिलेगी। शुक्रवार को दून में बादल छाए रहने से गर्मी का अहसास नहीं हुआ। मौसम विभाग से बारिश, आंधी, और ओलावृष्टि के मिल रहे संकेतों से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही हैं किसासन पहले ही पिछले दिनों ओलावृष्टि की मार झेल चुके हैं और इन दिनों लाॅकडाउन के चलते भी किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। किसानों को फलस काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं, जिसके चलते खेतों में फसल खराब होने की आशंका बनी हुयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.