मछली पकड़ने के लिए तालाब में जुटी भीड़

0

किच्छा(उद संवाददाता)। लाॅक डाउन के दौरान जनता को जागरुक करने का प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है, कि इस बीमारी से बचने के लिए सिर्फ सोशल डिस्टेंस ही एक मात्र उपाय है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर दुकानो को नियम विरुद्ध खोले जाने के साथ-साथ गली मोहल्लो में भी इस नियम की धज्जिया उड़ाने में जनता पीछे नही है। हद तो तब हो गयी कि जब सिरौली क्षेत्र में दर्जनों लोग तालाब में मछली पकड़ने के लिए एकत्र हो गये और प्रशासन को धता बताते हुए सोशल डिस्टेंस के नियम की धज्जिया उड़ा दी। विदित हो कि उत्तराखण्ड में देर शाम भी तीन कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने की खबर के साथ ही प्रदेश मे संख्या बढ़ कर 40 हो गयी परन्तु शासन प्रशासन द्वारा लगातार जनता को सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए जागरु किये जाने के बाद भी ऐसी घटनाओं का सामने आने से साफ हो गया है कि प्रशासन के प्रयास किच्छा क्षेत्र के पूरी तरह से विफल हो रहे हैं। क्षेत्र मे आये दिन वार्डाे में, दुकानो को नियम विरुद्ध खोले जाने, ईट भट्ट के संचालन, बैंक परिसर के बाहर लम्बी कतारो ने जनता की मंशा तथा प्रशासन के सख्त नियमो की पोल खोल दी है।

समाज के हितो को ध्यान मे रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दायित्वो का निर्वहन करना चाहिए। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर रोक लगाने के लिए घरो में रहने के नियम का पालन करना चाहिए साथ ही शासन प्रशासन स्तर पर ऐसे लोगो के खिलाफ कठौर कार्रवाही होनी चाहिए।
डा0 अमित श्रीवास्तव अध्यक्ष आईएसडी

सोशल डिस्टेंनस बनाये रखने के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशो का पालन करना देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी मे शामिल है, बीमारी से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को घरो मे समय बिताना चाहिए तथा नियमो का उल्लघन करने वालो के खिलाफ शासन तथा प्रशासन को सख्त कार्रवाही करनी चाहिए।
एकता खड़का अध्यक्ष आरनी ऐजुकेशन फाउन्डेशन

Leave A Reply

Your email address will not be published.